ETV Bharat / state

बहन के ससुराल वालों को फंसाने के लिए शख्स ने खुद पर चलवाई गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार - Delhi Crime news

Delhi Crime: बहन के ससुराल वालों को फंसाने के लिए एक शख्स ने शूटरों से खुद पर गोली चलवाई. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शख्स ने खुद पर चलवाई गोली
शख्स ने खुद पर चलवाई गोली
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने हत्या के झूठे मामले में रिश्तेदारों को फंसाने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजेश, अमर सिंह और सतीश के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, चार कारतूस, पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बीते 10-11 जनवरी की रात संगम विहार के रहने वाले इकरार को महरौली इलाके में गोली मारी गई थी. शिकायकर्ता ने बताया कि उसके बाईं जांघ में गोली लगी थी. जब्बार और हारून नाम के दो लोगों ने उसे गोली मारी है. आगे उसने बताया कि जब्बार उसकी बहन का ससुर है जबकि हारुन जब्बार का रिश्तेदार है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया और जांच शुरू की.

जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि तिगरी थाने के घोषित बदमाश राजेश नामक शूटर ने इकरार को गोली मारी थी. राजेश को उस हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह हवाई मार्ग से गुवाहाटी से दिल्ली की यात्रा कर रहा था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वहग इकरार को गोली मारने के लिए दो शूटरों को काम पर रखा था. दोनों शूटर राजस्थान के भरतपुर स्थित घर पर है. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को उनके भरतपुर ठिकानों पर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ करने पर पता चला कि घायल इकरार ने आरोपी राजेश के साथ मिलकर बहन के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का झूठा मामला दर्ज कराने की साजिश रची थी. पुलिस के अनुसार, घायल इकरार का अपनी बहन के ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. बदला लेने के लिए उसने राजेश से संपर्क किया, जिसने इन शूटरों को इकरार पर गोली चलाने के लिए लगा दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की और छानबीन कर रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने हत्या के झूठे मामले में रिश्तेदारों को फंसाने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजेश, अमर सिंह और सतीश के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, चार कारतूस, पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बीते 10-11 जनवरी की रात संगम विहार के रहने वाले इकरार को महरौली इलाके में गोली मारी गई थी. शिकायकर्ता ने बताया कि उसके बाईं जांघ में गोली लगी थी. जब्बार और हारून नाम के दो लोगों ने उसे गोली मारी है. आगे उसने बताया कि जब्बार उसकी बहन का ससुर है जबकि हारुन जब्बार का रिश्तेदार है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया और जांच शुरू की.

जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि तिगरी थाने के घोषित बदमाश राजेश नामक शूटर ने इकरार को गोली मारी थी. राजेश को उस हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह हवाई मार्ग से गुवाहाटी से दिल्ली की यात्रा कर रहा था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वहग इकरार को गोली मारने के लिए दो शूटरों को काम पर रखा था. दोनों शूटर राजस्थान के भरतपुर स्थित घर पर है. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को उनके भरतपुर ठिकानों पर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ करने पर पता चला कि घायल इकरार ने आरोपी राजेश के साथ मिलकर बहन के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का झूठा मामला दर्ज कराने की साजिश रची थी. पुलिस के अनुसार, घायल इकरार का अपनी बहन के ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. बदला लेने के लिए उसने राजेश से संपर्क किया, जिसने इन शूटरों को इकरार पर गोली चलाने के लिए लगा दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की और छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.