नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से 2 दिन पहले साउथ दिल्ली के आया नगर में तिरंगा संकल्प रैली निकाली गई. इस यात्रा में आया नगर के सैकड़ों की तादाद में महिला, पुरूष, छोटे बच्चे व युवा मौजूद रहें. वहीं इस तिरंगा यात्रा में एक बच्ची भारत माता बनी. इस यात्रा में बाइक पर लोग तिरंगा लेकर चले और पैदल यात्रा भी निकाली. बता दें कि 2 दिन बाद पूरे देशभर में गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया जाएगा. इससे ठीक 2 दिन पहले आया नगर में आज तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई.
मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग
वही इस यात्रा का आयोजन भाजपा नेता जेपी लोहिया की तरफ से किया गया वही मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता जेपी लोहिया ने बताया कि हमारा तिरंगा यात्रा के दौरान संकल्प है. हम चाहते हैं की अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर आया नगर किया जाए. आज हमने तिरंगा यात्रा के जरिए मांग की है कि हमारे स्टेशन का नाम आया नगर मेट्रो स्टेशन किया जाए. उन्होंने बताया आया नगर से कई बड़े-बड़े खिलाड़ी निकले हैं और आया नगर की खुद एक पहचान है, लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी आया नगर के नाम से मेट्रो स्टेशन नहीं बनाया गया.
ये भी पढ़ें-द्वारका: गणतंत्र दिवस के 4 दिन पहले सड़कों पर बिकने शुरू हुए तिरंगा झंडे
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोगों का कहना है कि आया नगर अपने आप में एक बहुत बड़ी पहचान है. हमारे यहां से कहीं खिलाड़ियों ने आया नगर का नाम रोशन किया है. केजरीवाल सरकार से मांग है कि अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर आया नगर मेट्रो स्टेशन किया जाए. इसलिए आज वह सैकड़ों की तादाद में बच्चे महिलाएं और नौजवानों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा में संकल्प ले रहे हैं और आज इसीलिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.