ETV Bharat / state

डिफेंस कॉलोनी में बेसमेंट की खुदाई में दबे तीन मजदूर, एक की मौत - delhi ncr news

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में बेसमेंट की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से तीन मजदूर दब गए. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दो घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

d
d
author img

By

Published : May 10, 2023, 6:54 PM IST

बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक दीवार गिरने से मजदूर की मौत

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में बेसमेंट की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान बिहार निवासी अनवर के रूप में हुई है. मृतक दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रहता था और डिफेंस कॉलोनी में एक बेसमेंट में खुदाई का काम कर रहा था. खुदाई के दौरान दीवार गिर गई. इस दौरान 3 मजदूर दीवार के नीचे दब गए. वहीं, घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनवर को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर अभी भी काम चल रहा था. एक मजदूर की जान जाने के बाद भी बेसमेंट में खुदाई काम बंद नहीं किया गया है. साथ ही पास में कई इमारत है. कई बिल्डिंगों के गिरने का भी खतरा है. नियमों को ताक पर रखकर यहां पर बेसमेंट में खुदाई की जा रही है.

इस बारे में जब निगम पार्षद से कई बार संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, बाद में निगम पार्षद के पति अपने दफ्तर में मिले, जिसके बाद उनसे बातचीत की तो उनका कहना है कि अगर इस तरह का कोई मामला है तो उस पर संज्ञान लेंगे. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

उन्होंने कहा है कि इसमें बिल्डर की गलती होगी. उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. मैंने अधिकारियों से बात की है और अभी एमसीडी में हमारी सरकार को आए हुए 4 महीने हुए हैं, तो MCD में माफिया राज है. इतनी जल्दी खत्म नहीं हो सकता हमारी तरफ से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और हमने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मजदूरों की सेहत का ख्याल रखा जाए.

इसे भी पढ़ें: Mayor Shelly Oberoi ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा, कही ये बात

डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट विजय कुमार ने बताया कि यहां पर जितने भी काम चल रहे हैं कोई भी नियम के अधीन काम नहीं कर रहा है. सभी बिल्डर अपनी मन मर्जी से काम करते हैं और इस बारे में कई बार शिकायतें भी की जा चुकी है, लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है. अभी यह हादसा देखने को मिला है.

इसे भी पढ़ें: Passing Out Parade: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- यूनिफॉर्म पहनने के बाद जाति-धर्म सब एक हो जाता है

बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक दीवार गिरने से मजदूर की मौत

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में बेसमेंट की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान बिहार निवासी अनवर के रूप में हुई है. मृतक दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रहता था और डिफेंस कॉलोनी में एक बेसमेंट में खुदाई का काम कर रहा था. खुदाई के दौरान दीवार गिर गई. इस दौरान 3 मजदूर दीवार के नीचे दब गए. वहीं, घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनवर को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर अभी भी काम चल रहा था. एक मजदूर की जान जाने के बाद भी बेसमेंट में खुदाई काम बंद नहीं किया गया है. साथ ही पास में कई इमारत है. कई बिल्डिंगों के गिरने का भी खतरा है. नियमों को ताक पर रखकर यहां पर बेसमेंट में खुदाई की जा रही है.

इस बारे में जब निगम पार्षद से कई बार संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, बाद में निगम पार्षद के पति अपने दफ्तर में मिले, जिसके बाद उनसे बातचीत की तो उनका कहना है कि अगर इस तरह का कोई मामला है तो उस पर संज्ञान लेंगे. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

उन्होंने कहा है कि इसमें बिल्डर की गलती होगी. उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. मैंने अधिकारियों से बात की है और अभी एमसीडी में हमारी सरकार को आए हुए 4 महीने हुए हैं, तो MCD में माफिया राज है. इतनी जल्दी खत्म नहीं हो सकता हमारी तरफ से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और हमने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मजदूरों की सेहत का ख्याल रखा जाए.

इसे भी पढ़ें: Mayor Shelly Oberoi ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा, कही ये बात

डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट विजय कुमार ने बताया कि यहां पर जितने भी काम चल रहे हैं कोई भी नियम के अधीन काम नहीं कर रहा है. सभी बिल्डर अपनी मन मर्जी से काम करते हैं और इस बारे में कई बार शिकायतें भी की जा चुकी है, लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है. अभी यह हादसा देखने को मिला है.

इसे भी पढ़ें: Passing Out Parade: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- यूनिफॉर्म पहनने के बाद जाति-धर्म सब एक हो जाता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.