नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के साकेत मॉल में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की तरफ से दिवाली मेले का आयोजन किया गया है. मुख्य अतिथि दक्षिणी दिल्ली की डीएम डॉ मोनिका प्रियदर्शनी ने मेले का उद्घाटन (Three day Diwali fair inaugurated at Saket Mall) किया. इस मेले में दिल्ली के 11 जिलों से एसएचजी के तहत प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं ने अपने स्टॉल लगाए. मेले में कुल 22 स्टॉल लगाए गए हैं.
मेले की शुरुआत में महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं डीएम डॉ. मोनिका प्रियदर्शनी ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि एसएचजी के तहत प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं ने यहां अपने स्टॉल लगाए हैं. मेरा लोगों से यह अनुरोध है कि वह इस मेले में आएं और यहां से खरीददारी जरूर करें जिससे की इन महिलाओं का भी मनोबल बढ़े. उन्होंने यह भी कहा कि 2 सालों के बाद कोविड प्रतिबंध न होने पर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा एक्सपो मार्ट में आज से हस्तशिल्प मेले की शुरुआत, सड़कों पर लगा भीषण जाम
इस मौके पर डीएम डॉ. मोनिका प्रियदर्शनी ने सभी स्टॉल पर जाकर वहां प्रदर्शित सामान को भी देखा. उन्होंने लोगों से कहा कि आप सभी इस तीन दिवसीय मेले का लुत्फ उठाएं और यहां से खरीदारी करें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग यहां से खरीददारी करेंगे तो जो महिलाएं काम सीख रही हैं उनका भी मनोबल बढ़ेगा. इन स्टॉल पर मेहंदी, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, मोमबत्ती, दीपक, हर्बल साबुन, नमकीन, आभूषण, बेकरी, हस्तशिल्प उत्पाद, घर को सजाने के सामान भी उपलब्ध है.