नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के CR पार्क थाने की पुलिस टीम ने एक सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए दो नाबालिग को हिरासत में लिया है जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ बड़ी लूट का खुलासा किया गया है. बताया जा रहा है कि यह करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की लूट का मामला था. इन आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल, चाकू, अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनय कुमार सेक्टर-3 द्वारका के रूप में की गई है.
साउथ दिल्ली की DCP बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि 25 अक्टूबर को CR पार्क थाने में PCR कॉल से सूचना मिली, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि गन प्वाइंट पर उनके होटल से मूल संपत्ति के दस्तावेज लूट लिए हैं. जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने समाचार पत्र में CR पार्क में अपनी संपत्ति बेचने के लिए एक विज्ञापन प्रकाशित किया था और आरोपी विनय कुमार ने फोन कर संपर्क किया और उनके साथ बैठक तय की गई.
ये भी पढ़ें- आत्महत्या का केस दर्ज करने पर पुलिस से उलझे लाेगाें ने कहा हत्या है यह
संपत्ति का सौदा करीब साढ़े सात करोड़ रुपये में तय हुआ. बीते 25 अक्टूबर को शिकायतकर्ता और छोटा भाई होटल आया, जहां विनय कुमार दो लोगों के साथ कमरे में आया और अचानक तीनों ने अपनी बंदूकें, पिस्तौल और चाकू निकालकर दोनों के हाथ बांध दिए. उसके बाद मूल संपत्ति के कागज और 80 हजार रुपये नगद के साथ ही उनसे दो दिन के अंदर चार करोड़ रुपये की मांग की. साथ ही उनसे पेपर पर हस्ताक्षर भी करा लिए और वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- नारकोटिक्स टीम ने ठक ठक गिरोह के तीन बदमाशाें को किया गिरफ्तार
ACP मनु हिमांशु ने CR पार्क थाने के SHO वेद प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसमें ASI विपिन कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, तेजेंद्र, जितेंद्र मलिक, निरंकार, सत्यम पांडे, हेड कांस्टेबल अनिल जयदेव, अजय कॉन्स्टेबल रवि, हिमांशु, योगेश, प्रवीण को शामिल किया गया.
पुलिस ने होटल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की. आरोपी का मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया. आरोपी के बारे में छानबीन करते हुए पुलिस को पता चला कि वह रोहिणी के दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. कोविड महामारी की वजह से पैरोल पर बाहर था.
पुलिस ने आरोपी को सूचना के आधार पर द्वारका कोर्ट जाते समय गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से पिस्तौल और स्कूटी समेत दस्तावेज भी बरामद किए गए.