ETV Bharat / state

साउथ दिल्ली में गाड़ियां चुराने में तीन गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 2:02 PM IST

साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑटो-लिफ्टिंग के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर 9 मामलों को हल किया. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन और चार बाइक बरामद की हैं.

Three accused arrested for auto-lifting in South Delhi
साउथ दिल्ली में तीन झपटमार गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में सड़क अपराध में शामिल लुटेरों, स्नैचरों और अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए एसीपी बिजेंद्र बिधूड़ी ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया. टीम में एसआई राहुल मालन, हेडकॉन्स्टेबल मकसूद, कॉन्स्टेबल प्रदीप, अनूप कुमार, पंकज, संदीप, अमरपाल और कुलदीप को शामिल किया गया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरी की वारदात

सीसीटीवी फुटेज में रात में बाइक चोरी की एक घटना दिखाई दी. इसमें 3 लड़के ताला तोड़ते हुए और एक मोटर साइकिल चोरी करते देखा. इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जॉय, रितेश और प्रताप के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

साउथ दिल्ली में तीन झपटमार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:-राऊज एवेन्यू कोर्ट: प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर की मानहानि याचिका पर सुनवाई आज

पुलिस को संदिग्धों की आवाजाही के संबंध में हौज खास के क्षेत्र में सूचना मिली. इस पर स्थानीय पुलिस स्टेशन हौज खास की मदद से गंदा नाला, सोमी नगर, हौज खास के पास जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार बाइक, चोरी और झपटमारी के 5 मोबाइल फोन बरामद किए. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में सड़क अपराध में शामिल लुटेरों, स्नैचरों और अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए एसीपी बिजेंद्र बिधूड़ी ने इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया. टीम में एसआई राहुल मालन, हेडकॉन्स्टेबल मकसूद, कॉन्स्टेबल प्रदीप, अनूप कुमार, पंकज, संदीप, अमरपाल और कुलदीप को शामिल किया गया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरी की वारदात

सीसीटीवी फुटेज में रात में बाइक चोरी की एक घटना दिखाई दी. इसमें 3 लड़के ताला तोड़ते हुए और एक मोटर साइकिल चोरी करते देखा. इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जॉय, रितेश और प्रताप के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

साउथ दिल्ली में तीन झपटमार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:-राऊज एवेन्यू कोर्ट: प्रिया रमानी के खिलाफ एमजे अकबर की मानहानि याचिका पर सुनवाई आज

पुलिस को संदिग्धों की आवाजाही के संबंध में हौज खास के क्षेत्र में सूचना मिली. इस पर स्थानीय पुलिस स्टेशन हौज खास की मदद से गंदा नाला, सोमी नगर, हौज खास के पास जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार बाइक, चोरी और झपटमारी के 5 मोबाइल फोन बरामद किए. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.