नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में स्थित नेब सराय गांव में दिल्ली सकरार की उदासीनता के चलते यहां बने एकमात्र पार्क की हालत बीते 3 सालों से खस्ता बनी हुई है. इस पार्क में गंदगी व जंगली झाड़ियों ने पूरी तरह कब्जा कर रखा है. पार्क पूरी तरह प्रशासन की सुविधाओं से लेस बना हुआ है.
लोगों के लिए नहीं है कोई व्यवस्था
प्रशासन जनता की गाढ़ी कमाई लगाने के बाद इस पार्क को भूल गया है. इस पार्क में न ही ओपन जिम की कोई व्यवस्था है और न ही बच्चों के खेलने के लिए कोई झूलों की सुविधा है. इस पार्क में सिर्फ वॉकिंग के लिए ट्रैक और बैठने के लिए टेबल ही है. जिनको यहां जंगली झाड़ियों ने अपनी चपेट में लिया हुआ है. पार्क में गंदगी का माहौल है और साथ ही यहां आवारा पशु भी अपना ठिकाना बना रहे हैं.
लोगों को रही है परेशानी
नेब सराय के इस एक पार्क की हालत दयनीय होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गांव में एकमात्र पार्क होने के बावजूद इसकी दयनीय स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर प्रशासन बेखबर बना हुआ है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.