ETV Bharat / state

छत्तरपुर: खराब हालत में है नेब सराय में बना दिल्ली सरकार का एकमात्र पार्क - छत्तरपुर एरिया में पार्क की स्थिति

छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र के नेब सराय गांव में बने एकमात्र पार्क की हालत बीते 3 सालों से दयनीय बनी हुई है. इस पार्क में गंदगी का माहौल बना हुआ है और जंगली झाड़ियों ने कब्जा कर रखा है. जिसकी वजह से अब लोग यहां से किनारा करते नजर आ रहे हैं.

the park of Delhi government  in Neb Sarai is poor condition
खराब हालत में है नेब सराय में बना दिल्ली सरकार का एकमात्र पार्क
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 5:41 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में स्थित नेब सराय गांव में दिल्ली सकरार की उदासीनता के चलते यहां बने एकमात्र पार्क की हालत बीते 3 सालों से खस्ता बनी हुई है. इस पार्क में गंदगी व जंगली झाड़ियों ने पूरी तरह कब्जा कर रखा है. पार्क पूरी तरह प्रशासन की सुविधाओं से लेस बना हुआ है.

खराब हालत में है नेब सराय में बना दिल्ली सरकार का एकमात्र पार्क

लोगों के लिए नहीं है कोई व्यवस्था

प्रशासन जनता की गाढ़ी कमाई लगाने के बाद इस पार्क को भूल गया है. इस पार्क में न ही ओपन जिम की कोई व्यवस्था है और न ही बच्चों के खेलने के लिए कोई झूलों की सुविधा है. इस पार्क में सिर्फ वॉकिंग के लिए ट्रैक और बैठने के लिए टेबल ही है. जिनको यहां जंगली झाड़ियों ने अपनी चपेट में लिया हुआ है. पार्क में गंदगी का माहौल है और साथ ही यहां आवारा पशु भी अपना ठिकाना बना रहे हैं.

लोगों को रही है परेशानी

नेब सराय के इस एक पार्क की हालत दयनीय होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गांव में एकमात्र पार्क होने के बावजूद इसकी दयनीय स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर प्रशासन बेखबर बना हुआ है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में स्थित नेब सराय गांव में दिल्ली सकरार की उदासीनता के चलते यहां बने एकमात्र पार्क की हालत बीते 3 सालों से खस्ता बनी हुई है. इस पार्क में गंदगी व जंगली झाड़ियों ने पूरी तरह कब्जा कर रखा है. पार्क पूरी तरह प्रशासन की सुविधाओं से लेस बना हुआ है.

खराब हालत में है नेब सराय में बना दिल्ली सरकार का एकमात्र पार्क

लोगों के लिए नहीं है कोई व्यवस्था

प्रशासन जनता की गाढ़ी कमाई लगाने के बाद इस पार्क को भूल गया है. इस पार्क में न ही ओपन जिम की कोई व्यवस्था है और न ही बच्चों के खेलने के लिए कोई झूलों की सुविधा है. इस पार्क में सिर्फ वॉकिंग के लिए ट्रैक और बैठने के लिए टेबल ही है. जिनको यहां जंगली झाड़ियों ने अपनी चपेट में लिया हुआ है. पार्क में गंदगी का माहौल है और साथ ही यहां आवारा पशु भी अपना ठिकाना बना रहे हैं.

लोगों को रही है परेशानी

नेब सराय के इस एक पार्क की हालत दयनीय होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गांव में एकमात्र पार्क होने के बावजूद इसकी दयनीय स्थिति बनी हुई है. जिसको लेकर प्रशासन बेखबर बना हुआ है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.