नई दिल्ली: राजधानी के बहुत ही सेफ कहे जाने वाले दिल्ली कैंट से चोरी की एक वारदात सामने आई है. यहां ठक-ठक गैंग ने पहले तो एक कारोबारी की गाड़ी पंचर की फिर उसमें रखा रुपयों का बैग लेकर फरार हो गए. पीड़ित कारोबारी के बैग में 51.70 लाख रुपये थे. मामले में दक्षिण जिला पुलिस ने एक आरोपी विकास को गिरफ्तार कर 50 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं, और पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है.
जाने क्या था मामला
डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक ग्रेटर कैलाश में रहने वाले एक कारोबारी का नारायणा में फैक्ट्री है. बीते 18 अप्रैल को वे एक बैग में 51.70 लाख रुपये रख अपनी गाड़ी से जा रहे थे तभी दिल्ली कैंट इलाके में उनकी कार का टायर पंचर हो गया. जिसके बाद वह गाड़ी का पहिया बदलवाने लगे. इसी दौरान कार की पिछली सीट पर रखा उनका बैग अज्ञात शख्स लेकर फरार हो गया. पीड़ित कारोबारी ने दिल्ली कैंट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया.
स्पेशल स्टाफ को मिला गैंग का सुराग
इस मामले में दक्षिण जिला स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार झा की टीम को गैंग का सुराग मिला. उन्हें पता चला कि विकास नामक युवक के गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुरुवार को इस गैंग के सरगना विकास को गिरफ्तार कर लिया, और उसके नाबालिग साथी को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से लगभग 50 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस को इस गैंग के तीन-चार अन्य सदस्यों की भी तलाश है.
एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल
विजय कुमार ने बताया कि इस गैंग का सरगना विकास मियांवली इलाके में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल रहा है. उसके गैंग में पांच से छह सदस्य हैं. वह ऐसी गाड़ियों को निशाना बनाते हैं जिसमें बैग रखा हुआ हो. ऐसी गाड़ी के आगे वह कील गिराकर उसे पंचर करते हैं और गाड़ी चालक जब पहिया बदलने लगता है तो उनका एक साथी गाड़ी में रखा बैग लेकर फरार हो जाता है.