नई दिल्ली : टीम अर्जुन (Team Arjun) ने पूरे महरौली (Mehrauli) में 1000 छायेदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही जो पौधे पुराने लगे हैं, उनकी देखभाल कर रहे हैं.
कोरोना महामारी ने देश में हर इंसान को हिलाकर रख दिया है. कोई इस महामारी से संक्रमित होकर परेशान रहा तो कोई इस संक्रमण से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से. लोग अपना कारोबार-नौकरी छोड़कर घरों मे कैद होने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में हमारे पर्यावरण यानी पेड़-पौधों की देखभाल नहीं हो पा रही है. भयंकर गर्मी के कारण पेड़-पौधे सूख रहे हैं और कुछ पेड़ पिछले दिनों आई आंधी में टूट गए या गिर गए थे.
पेड़-पौधों की देखभाल करने का जिम्मा उठाया
ऐसे में टीम अर्जुन ने पूरे महरौली की पेड़-पौधों की देखभाल करने का जिम्मा उठाया है. साथ ही एक हजार नए पौधे जगह-जगह लगाने का लक्ष्य रखा है. टीम अर्जुन (Team Arjun) के वालंटियर (volunteer) पिछले दो महीने से समाज सेवा (Social service) में लगे हुए हैं. वो चाहे जरूरतमंदों को खाना खिलाना हो, सूखा राशन देना हो, मरीजों को ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन, दवा, मास्क, सैनिटाइजर (sanitizer) यानी हर जरूरत का समान लोगों को मुहैया करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली: महरौली पार्षद ने सड़क सुधार कार्य किया शुरू
और अब पर्यावरण की रक्षा करने की भी जिम्मेवारी उठा ली है और नए पौधे लगा रहे हैं, जिसमें पीपल नीम एवं अन्य छायेदार पेड़ों के पौधे लगा रहे हैं. साथ ही पुराने लगे हुए पेड़-पौधों की भी रख-रखाव कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-महरौली में पानी की किल्लत, सरकार से राहत की गुहार
अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं
टीम अर्जुन ने अब पर्यावरण की रक्षा (Environmental protection) की भी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. पूरे महरौली (Mehrauli) में एक हजार छायादार पौधे (shade plants) लगा रहे हैं. साथ ही जो पुराने पौधे लगे हुए हैं, उनकी देखभाल भी कर रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील भी की कि आप अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसका नाम दें. जिससे हमारी दिल्ली हरी भरी (Green Delhi) होगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना: टीम अर्जुन के वॉलंटियर्स ने महरौली की संकरी गलियों को किया सैनिटाइज