नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड दूतावास से इजाजत मिलने के बाद शनिवार को स्विस महिला लीना का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजहों का पता चल सकेगा. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की डिटेल्स आने के बाद इसे साझा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Swiss Woman Murder Case: जांच में फोन ने उगले राज, कई देशों की लड़कियों के संपर्क में था आरोपी
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि महिला की पहचान को लेकर पुलिस लगातार दूतावास को जानकारी देने के साथ-साथ स्विट्जरलैंड में उसके परिवार वालों की जानकारी इकट्ठा करना चाह रही थी. साथ ही उसकी पहचान को पुख्ता करने के लिए डीएनए टेस्ट तक कराने पर विचार कर रही थी. लेकिन स्विट्जरलैंड दूतावास से हरी झंडी मिलने के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया जिसकी रिपोर्ट आने वाले दिनों में सामने आएगी.
दरअसल स्विस महिला की डेड बॉडी 20 अक्टूबर को तिलक नगर इलाके में एमसीडी स्कूल के पास मिली थी. पुलिस जांच में महिला की पहचान के साथ-साथ हत्या की बात भी सामने आई. जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की जानकारी मिली और उसको गिरफ्तार किया गया. तब से इस मामले में आरोपी पुलिस को नई-नई कहानियां बता रहा है.
पुलिस के लिए मृतका का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द कराना भी एक चुनौती थी, जिसके लिए पुलिस ने स्विस दूतावास से संपर्क किया था. पिछले दिनों से दूतावास के अधिकारी तिलक नगर थाने भी आए थे. अब दूतावास से हरी झंडी मिलने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया संपन्न हुई. अब इंतजार है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिसके बाद हत्या की वजह का खुलासा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Swiss Women Murder Case: दिल्ली पुलिस कराएगी स्विस महिला की बॉडी का डीएनए टेस्ट, आरोपी पांच दिन की रिमांड में