नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंतकुंज में स्विफ्ट डिजायर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. दरअसल कार चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था.
शराब के नशे में था युवक
बता दें कि सुबह तीन बजे वसंतकुंज से पार्टी कर युवक शराब के नशे में महिपालपुर की तरफ जा रहा था. कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी. ऊपर से कोहरा भी छाया हुआ था. इसी कारण वसंतकुंज के स्पाइनल इंजुरी सेंटर हॉस्पिटल के पास कार सवार अपना नियंत्रण खो दिया और कार फुटपाथ को तोड़ती हुई लोहे के ग्रिल से टकरा गयी. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी
पुलिस ने पहुंचाया घायल को अस्पताल
दुर्घटना के बाद एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी फिर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल कार सवार को अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक अब वो खतरे से बाहर है और उस समय नशे की हालत में था.