नई दिल्ली: ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जा रहा है. 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी एवं इंडियन कैंसर सोसाइटी ने कैंसर सरवाइवर्स का मेकओवर कर अच्छे से सजा-संवार कर रैंप पर उनकी खूबसूरती को प्रदर्शित किया.
इंडियन कैंसर सोसाइटी ने एवोन और भारती तनेजा आल्प्स ब्यूटी ग्रुप के सहयोग से अपने पुनर्स्थापना केंद्र, प्रशांति, बी 108, चितरंजन पार्क, दिल्ली में स्तन कैंसर जागरूकता माह का उत्सव मनाया. इस मनोरंजक आयोजन में कई स्तन कैंसर सरवाइवर्स को निमंत्रित किया गया, जिन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ इसमें भाग लिया. इसे सफल बनाने के लिए इंडियन कैंसर सोसाइटी के कई स्वयंसेवक और ऑफिस के स्टाफ में जोश दिखा. उत्सव स्थल को गुलाबी रंग के गुब्बारों से सजाया गया था. रैंप पर उतरने वाली सभी महिलाएं भी थीम के अनुसार गुलाबी कपड़े में आईं थीं.
ये भी पढ़ें: लाइलाज नहीं है ब्रैस्ट कैंसर : स्तन कैंसर जागरूकता माह 2021
सभी कैंसर सरवाइवर के मेकओवर को एवोन ने अपने उत्पादों द्वारा प्रायोजित किया. भारती तनेजा आल्प्स ब्यूटी ग्रुप ने पूरे उत्साह से सबका मेकओवर किया. इस कार्यक्रम ने कैंसर विजेताओं का मनोबल बढाया और उनके रोजमर्रा के जीवन में मस्ती और खुशी के पल भर दिए. अच्छी वेशभूषा और मेकअप के बाद उन्होंने मस्ती भरे संगीत पर रैंप वॉक करने का आनंद लिया. यह रैंप वॉक दिन का मुख्य आकर्षण था.
हर कैंसर सरवाइवर विजेता की कैंसर यात्रा का अनुभव रिकॉर्ड किया गया. संगीत और फोटोग्राफी के बाद भोजन का आयोजन किया गया. आयोजन के अंत में सभी कैंसर सरवाइवर को एवोन द्वारा भेंट दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप