नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के चंद्र आर्य विद्या मंदिर छात्रावास की छात्राएं भी पहुंची थी. यह वही छात्राएं हैं जिनके साथ हर साल अरुण जेटली अपना जन्मदिन मनाया करते थे.
'अब नहीं सुन पाएंगी अरुण जेटली की आवाज'
नम आंखों से उनके उपदेशों को याद करते हुए छात्राओं का कहना था कि अब कभी वो अपने चहेते और दिग्गज मार्गदर्शक अरुण जेटली की आवाज नहीं सुन पाएंगे. उनके उपदेशों को नहीं सुन पाएंगे.
उनका कहना था कि अक्सर पूर्व वित्त मंत्री उनसे मुलाकात करने के लिए उनके छात्रावास आया करते थे और अपने जन्मदिन हर साल उनके साथ कई उपदेश बांटा करते थे.
आगे बढ़ने की सीख देते थे अरुण जेटली
छात्राओं का कहना था कि वह उनके हर एक बात को याद करते हैं जो उन्होंने दी है. जो आने वाले भविष्य में उनके लिए सीख होगी और वह उन्हीं पद चिन्हों पर चलकर अपने भविष्य को आगे तक लेकर जाएंगे. छात्राओं का कहना था कि अरुण जेटली उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की सीख देते थे.