नई दिल्ली: दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) में रौनक लौट आई है. पटरी दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोल ली हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते संख्या के कारण पूरी दिल्ली में लॉकडाउन लग गया था. काफी दिनों तक यह लॉकडाउन रहा. ऐसे में सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) के पटरी दुकानदार (Street shopkeepers) , जो दिन भर की कमाई के बाद अपना पेट पालते थे. उन्हें अपना रोजगार बंद होने के कारण काफी दिक्कतें हो रही थी.
सावधानी बरतेंगे दुकानदार
कई दुकानदार कर्ज में डूब गए थे. लेकिन आखिर में लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) के पटरी दुकानदारों के लिए राहत की खबर आई और मार्केट खुलने लगे. सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) के पटरी दुकानदारों ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. लिहाजा सावधानी अभी भी उतनी ही बरतने की जरूरत है.
मार्केट में जो भी दुकानदार आएंगे उनका टेंपरेचर जांच किया जाएगा. दुकानों में सेनिटाइजर रखे जाएंगे और हर कोई मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेगा. प्रशासन द्वारा मार्केट को खोले जाने के आर्डर के बाद से सरोजिनी नगर मार्केट के पटरी दुकानदारों ने सरकार का धन्यवाद दिया.
दुकानदार और प्रशासन के बीच आदेश को लेकर थी उलझन
दरअसल सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) में पटरी दुकानदारों को खोलने को लेकर एक कंफ्यूजन था. रविवार को दोपहर में दिल्ली के सीएम द्वारा तीसरे अनलॉक की घोषणा कर दी गई थी. उसके बावजूद रविवार को शाम में दिल्ली पुलिस द्वारा मार्केट में अनाउंसमेंट किया जा रहा था कि सरकारी आदेशानुसार पटरी दुकानदार अभी अपनी दुकानें नहीं खोल सकते हैं. इसको लेकर सोमवार के सुबह से ही दुकानदार और प्रशासन के बीच काफी चीजें आदेश को लेकर उलझन में थी और आखिर में सभी दुकानों को खोल दिया गया.
ग्राहकों का आना शुरू हो गया
काफी मतभेद के बाद और बेहद जद्दोजहद करने के बाद आखिर में सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) की पटरी दुकानें खुलने लगी. दरअसल इस मार्केट में ज्यादातर खरीददार पटरी पर सामान खरीदने के लिए ही आते हैं. सस्ते दरों पर और अच्छी सामान यहां की पटरियों पर ग्राहकों को खूब लुभाती है. लिहाजा पटरी दुकानदारों के खुलते ही मार्केट में ग्राहकों का आना शुरू हो गया और ग्राहकों ने कहा कि यह सरकार का अच्छा फैसला है, दुकानें खुलीं तो अब खरीदारी भी होगी.
दुकानदारों को बड़ी राहत
सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) के पटरी दुकानदार (Street shopkeepers) ज्यादातर दिहाड़ी का काम कर अपना पेट पालते थे. रोजगार खत्म होने के बाद उनकी माली हालत बेहद खराब थी. अब मार्केट खुलने के बाद उनका रोजगार एक बार फिर शुरू हो गया है. जिससे इन छोटे दुकानदारों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-अनलॉक 2: आम नागरिकों के लिए खोल दी गई कुतुब मीनार