ETV Bharat / state

शहीदों के परिजनों से छीना जा रहा है उनका मकान, राज्य सैनिक बोर्ड ने दिया फरमान - शहीदों के परिवार

51 साल पहले पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में शहीदों के परिवार को घर अलॅाट किए गए थे. उन्हीं परिवारों से अब राज्य सैनिक बोर्ड घर खाली करने का फरमान दिया है.

शहीदों के परिवार पर संकट etv bharat
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 3:32 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में शहीदों के परिवार को 51 साल पहले घर अलॅाट किए गए थे. उन्हीं घरों को राज्य सैनिक बोर्ड अब खाली करवाने का फरमान दे रहा है. इस खबर से शहिदों के परिवारों में रोष है. वो परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

शहीदों के परिवार पर संकट

1968 में घर किए थे अलॉट
नारायणा विहार इलाके में सैनिक सदन नाम से भारत, पाकिस्तान और चीन के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को 1968 में ये घर अलॉट किये गए थे. अब इसको खाली कराने का फरमान सुनाया गया है.

पीड़ित परिवार के मुताबिक राज्य सैनिक बोर्ड जबरन उनसे उनके आशियाने छीन रहा है. जबकि राज्य सैनिक बोर्ड के पास ऐसे कोई डॅाकुमेंट नही है. जिसके आधार पर वो घरों को खाली करवाने की बात कह रहा है.

घरों के बाहर एक सिम्पल फोटो कॉपी का नोटिस लगा दिया गया है. जिसमें न किसी अधिकारी का साइन है और न ही किसी विभाग का स्टैम्प लगा हुआ है.

थाने में इस नोटिस के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे परिवारों को पुलिस ने बताया कि राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा पुलिस फोर्स मांगी गई है और शुक्रवार को घर खाली करना पड़ेगा. बता दें पूरे सैनिक सदन में दो बिल्डिंगों में 24 शहिदों के परिवार रहते हैं.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में शहीदों के परिवार को 51 साल पहले घर अलॅाट किए गए थे. उन्हीं घरों को राज्य सैनिक बोर्ड अब खाली करवाने का फरमान दे रहा है. इस खबर से शहिदों के परिवारों में रोष है. वो परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

शहीदों के परिवार पर संकट

1968 में घर किए थे अलॉट
नारायणा विहार इलाके में सैनिक सदन नाम से भारत, पाकिस्तान और चीन के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को 1968 में ये घर अलॉट किये गए थे. अब इसको खाली कराने का फरमान सुनाया गया है.

पीड़ित परिवार के मुताबिक राज्य सैनिक बोर्ड जबरन उनसे उनके आशियाने छीन रहा है. जबकि राज्य सैनिक बोर्ड के पास ऐसे कोई डॅाकुमेंट नही है. जिसके आधार पर वो घरों को खाली करवाने की बात कह रहा है.

घरों के बाहर एक सिम्पल फोटो कॉपी का नोटिस लगा दिया गया है. जिसमें न किसी अधिकारी का साइन है और न ही किसी विभाग का स्टैम्प लगा हुआ है.

थाने में इस नोटिस के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे परिवारों को पुलिस ने बताया कि राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा पुलिस फोर्स मांगी गई है और शुक्रवार को घर खाली करना पड़ेगा. बता दें पूरे सैनिक सदन में दो बिल्डिंगों में 24 शहिदों के परिवार रहते हैं.

Intro:लोकेशन--दिल्ली/नारायणा
स्लग--सहिदों के परिवार से छीना जा रहा है आशियाना
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला

पश्चिमी दिल्ली:- पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में सहिदों के परिवार को 51 साल पहले अलॉट किये गए घरो को राज्य सैनिक बोर्ड अब खाली करवाने का फरमान दे रहा है । जिससे सभी सहिदों के परिवार में मातम का माहौल है और पीड़ित परिवार के लोग न्याय की गुहार लगा रहे है Body:पश्चिमी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में सैनिक सदन नाम से भारत ,पाकिस्तान और चाइना के युद्ध मे सहीद हुए सैनिको के परिवार को 1968 में अलॉट किये गए घर को अब 51 साल बाद राज्य सैनिक बोर्ड ने खाली करवाने का फरमान सुनाया है । इससे सभी सहिदों के परिवारों में दहसत का माहौल है । पीड़ित लोगों के मुताबिक राज्य सैनिक बोर्ड जबरन उनसे उनके आशियाने को छीन रहा है जब कि राज्य सैनिक बोर्ड के पास ऐसे कोई डोकुमेंट नही है । जिसके आधार पर वो घरो को खाली करवा की बात कह रहा है । वही घरो के बाहर एक सिम्पल फोटो कॉपी को नोटिस बात कर लगा दिया गया है ।जिसमे न किसी अधिकारी के साइन है और न ही किसी विभाग की स्टेम्प है । थामे में इस नोटिस के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे परिवारों को पुलिस ने बताया कि राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा पुलिस फोर्स मांगी गई है । और शुक्रवार को घर खाली करने पड़ेगा । ऐसे में सभी जगहों से निराश हो कर सहीद परिवार के लोग अपने घरों के बाहर बैठे है । वही पीड़ित परिवारों को यह समझ नही आरहा की आखिर सहिदों के परिवार को 51 साल पहले अलॉट किया गया एशियाना क्यो छीना जा रहा है।

Conclusion:बाईट--अनुपमा अरोरा, निवाशी सैनिक सदन

फिलहाल पूरे सैनिक सदन में दो बिल्डिंगों में 24 सहिदों के परिवार रहते है । और राज्य सैनिक बोर्ड के जबरन फरमान के चलते सभी परिवार सदमे में है । और अपने घरों के बाहर हताश और मयूश हो कर बैठे है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.