नई दिल्ली: दिल्ली के मुनिरका में सोमवार की रात एक बीएमडब्ल्यू कार ने स्ट्रीट वेंडर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गए लोगों में एक व्यापारी, उसका बेटा और ड्राइवर शामिल हैं. मृतक स्ट्रीट वेंडर की पहचान वासुदेव(55) के रूप में हुई है जो मुनिरका बस स्टैंड के पास खाने की गाड़ी लगाता था.
एक चश्मदीद ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. वासुदेव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना की जांच के लिए गठित एक टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया है. उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान हमने पाया कि गाड़ी को एक बीएमडब्ल्यू ने टक्कर मारी थी. तीन लोगों को रजोकरी सीमा के पास से पकड़ा गया है. उन्होंने कहा, “हमने मौके से वाहन की नंबर प्लेट बरामद किया. बाद में हमने वाहन मालिक के पते पर एक टीम को भेजा, जहां से हमने संदिग्धों को पकड़ा.
ये भी पढ़े: Republic Day Special: जानें कितनी बार बदला गणतंत्र दिवस परेड का स्थान
एक चश्मदीद आइसक्रीम विक्रेता ने पुलिस को बताया कि घटना रात 10.15 बजे आउटर रिंग रोड पर मुनिरका सिग्नल के पास हुई. उसने जोर की आवाज सुनी और वासुदेव को घायल अवस्था में देखा. उनकी गाड़ी सड़क पर पड़ी थी. उसने पुलिस को यह भी बताया कि बीएमडब्ल्यू कुछ देर के लिए रुकी और फिर तेज रफ्तार में फरार हो गई.
पुलिस की आगे की पूछताछ में पता चला कि कारोबारी की नारायणा में फैक्ट्री है. पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपियों ने दावा किया है कि घटना के समय वे घर जा रहे थे. वासुदेव अन्य विक्रेताओं के साथ अपने घर लौट रहा था जब कार ने उसे टक्कर मार दी. सूत्रों ने बताया कि वाहन की रफ्तार काफी ज्यादा थी और चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 304-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़े: MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले आप ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा गुंडागर्दी करके...