नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक पीओ को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पिछले ग्यारह सालों से फरार चल रहा था और अदालत की कार्रवाई में शामिल नहीं हो रहा था. आरोपी व्यक्ति की पहचान संजीव कुमार निवासी जिला बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है. आरोपी को बदरपुर थाने के एक मामले में साकेत कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था.
वांछित अपराधी 11 वर्षों से पुलिस को दे रहा था चकमा: पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के हेड कांस्टेबल रोशन कुमार को एक विशेष जानकारी मिली कि एक आरोपी जिसे अदालत द्वारा एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है, वह रमाला टोल प्लाजा के पास आने वाला है. फिर इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. जिसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी मुकेश त्यागी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई धर्मेंद्र, हेड कांस्टेबल रोशन कुमार और यशपाल को शामिल किया गया.
फिर पुलिस उस स्थान पर पहुंची जहां संदिग्ध आने वाला था. इस दौरान पुलिस टीम ने जानकारी को और विकसित करने के लिए स्थानीय इलाके की छानबीन की. जिसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा रमाला के पास जाल बिछाया और गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: AATS टीम ने ऑटो लिफ्टर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद वह निकला था और फिर दोबारा अदालत में हाजिर नहीं हुआ और वह लगातार पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बच रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सूचित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Theft Case: इन्वर्टर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस की गिरफ्त में 2 शातिर चोर