नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि अंबेडकर नगर, संगम विहार और तिगड़ी इलाके में मोबाइल चोरी की जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
क्या था मामला
आपको बता दें कि अंबेडकर नगर, संगम विहार तिगड़ी इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. और इसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक टीम का गठन किया. और एक आरोपी पवन को 6 मोबाइल फोन और सोने-चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया.
आरोपी ने किया गुनाह कबूल
हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने खुद कबूल किया है कि आरोपी पवन अंबेडकरनगर संगम विहार तिगड़ी के कई इलाकों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. फिलहाल उसके पास घर से चोरी किए गए 6 मोबाइल फोन जेवरात और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है और अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.