ETV Bharat / state

सुंदर लाइट्स से सजा सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल - विषेश सजावट

दिल्ली में बड़े-बड़े मॉल को दिवाली के मौके पर बेहद सुंदर लाइटों और थीम के साथ सजाया जाता है. इसी कड़ी में फेमस मॉल सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.

Select city mall Saket
Select city mall Saket
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 8:57 AM IST

नई दिल्ली: दिवाली पर हर जगह बेहद ही सुंदर सजावट देखने को मिलती है. चाहे बात फिर वह घर की हो ऑफिस हो या फिर बाजार. दिल्ली में बड़े-बड़े मॉल को भी बेहद सुंदर लाइटों और थीम के साथ सजाया जाता है. इसमें से दिल्ली के फेमस मॉल में से एक सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल जो कि साकेत में स्थित है. इस मॉल की सुंदरता देखते ही बनती है.

दिवाली पर सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल को बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि कोरोना महामारी को देखते हुए मेन एंट्री गेट पर लोगों की चेकिंग जैसे मास्क का उपयोग हाथ को सेनेटाइज करवाया जा रहा है.

सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में की गई स्पेशल सजावट.

ये भी पढ़ें: #etv dharma: धनतेरस पर मां लक्ष्मी का पूजन घर में लाता है वैभव...

ईटीवी भारत की टीम जब इस मॉल में पहुंची तो हमने देखा कि हमेशा की तरह काफी लोग मॉल में खरीददारी के लिए और सुंदरता को देखने के लिए पहुंच रहे थे. शॉपिंग के लिए आई एक युवती बताती हैं कि इस मॉल में हर फेस्टिवल पर बेहद ही खास सजावट की जाती है. इसी कड़ी में दीपावली को भी बेहद सुंदर बनाने के लिए शानदार डेकोरेशन की गई है और डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: #etv dharma: 19 साल बाद धनतेरस पर बन रहा त्रिपुष्कर योग

वैसे तो साउथ दिल्ली के मॉल में हमेशा ही लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन त्योहारों पर अच्छे खासे लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. इसी कड़ी में तमाम लोग दिवाली पर इस मॉल में खरीददारी के लिए और घूमने के लिए आ रहे हैं. जिसके लिए मॉल में बेहद ही सुंदर सजावट की गई है. इतना ही नहीं दीपावली को देखते हुए इस मॉल के अंदर जहां लोगों को डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है. ग्राहक काफी आकर्षित हैं और मॉल की सजावट की तारीफ भी कर रहे हैं. यह मॉल हर साल अलग-अलग अंदाज में सजाया जाता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिवाली पर हर जगह बेहद ही सुंदर सजावट देखने को मिलती है. चाहे बात फिर वह घर की हो ऑफिस हो या फिर बाजार. दिल्ली में बड़े-बड़े मॉल को भी बेहद सुंदर लाइटों और थीम के साथ सजाया जाता है. इसमें से दिल्ली के फेमस मॉल में से एक सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल जो कि साकेत में स्थित है. इस मॉल की सुंदरता देखते ही बनती है.

दिवाली पर सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल को बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि कोरोना महामारी को देखते हुए मेन एंट्री गेट पर लोगों की चेकिंग जैसे मास्क का उपयोग हाथ को सेनेटाइज करवाया जा रहा है.

सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में की गई स्पेशल सजावट.

ये भी पढ़ें: #etv dharma: धनतेरस पर मां लक्ष्मी का पूजन घर में लाता है वैभव...

ईटीवी भारत की टीम जब इस मॉल में पहुंची तो हमने देखा कि हमेशा की तरह काफी लोग मॉल में खरीददारी के लिए और सुंदरता को देखने के लिए पहुंच रहे थे. शॉपिंग के लिए आई एक युवती बताती हैं कि इस मॉल में हर फेस्टिवल पर बेहद ही खास सजावट की जाती है. इसी कड़ी में दीपावली को भी बेहद सुंदर बनाने के लिए शानदार डेकोरेशन की गई है और डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: #etv dharma: 19 साल बाद धनतेरस पर बन रहा त्रिपुष्कर योग

वैसे तो साउथ दिल्ली के मॉल में हमेशा ही लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन त्योहारों पर अच्छे खासे लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. इसी कड़ी में तमाम लोग दिवाली पर इस मॉल में खरीददारी के लिए और घूमने के लिए आ रहे हैं. जिसके लिए मॉल में बेहद ही सुंदर सजावट की गई है. इतना ही नहीं दीपावली को देखते हुए इस मॉल के अंदर जहां लोगों को डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है. ग्राहक काफी आकर्षित हैं और मॉल की सजावट की तारीफ भी कर रहे हैं. यह मॉल हर साल अलग-अलग अंदाज में सजाया जाता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.