नई दिल्ली: लॉकडाउन में छूट मिलते ही दिल्ली में आपराधिक वारदातें बढ़ने लगी हैं. ताजा मामले में साउथ वेस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट और स्नेचिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रोहित, प्रतीक झा और जितेंद्र है. तीनों आरोपी राजधानी दिल्ली के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बदमाशों से 18 मोबाइल बरामद
इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं और लूट की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. जिसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो बटनदार चाकू को भी जब्त किया गया है. साथ ही स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों के पास से 18 चोरी के मोबाइल फोन को भी रिकवर किया है. पूरे अपराध को बाइक का इस्तेमाल कर अंजाम दिया जाता था और चोरी की दो बाइक को भी स्पेशल स्टाफ की टीम ने जब्त किया है.
मामले की जांच जारी
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पहले से ही कई मामलों में अपराधी हैं और इनके ऊपर पहले से ही अलग-अलग थानों में लूट और स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उम्मीदें भी जताई जा रही है कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपी कई और बड़े अपराध का खुलासा कर सकते हैं. साथ ही स्पेशल स्टाफ की टीम पूरे मामले की जांच भी कर रही है.