नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश भर की महिलाओं को गर्व का एहसास करवाने के लिए तरह-तरह की कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी के तहत दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने भी एक अनोखी पहल की है. स्मार्ट शौचालय के बाहर महिलाओं को हर क्षेत्र में कामयाबी का झंडा बुलंद करते हुए एक खूबसूरत पेंटिंग बनवाई है. इस पेंटिंग में महिलाओं को डॉक्टर, इंजीनियर, फैशन आइकन के अलावा हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन करते हुए दिखाया गया है. दक्षिण दिल्ली के साकेत डिस्टिक सेंटर के बाहर यह पेंटिंग बनाई गई है.
एक महिला प्रिंटर प्रज्ञा ने बताया कि वह पेंटिंग बना रही हैं. पेंटिंग में यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि महिलाएं आज के समय में काफी सशक्त हो गई हैं और पुरुषों के एकाधिकार वाले क्षेत्र में भी अपना दखल देने लगी है. महिलाएं आज की तारीख में कोई भी काम पुरुषों के साथ कंधे-कंधे से मिलाकर कर सकती हैं.