नई दिल्ली: कोरोना सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाली पुलिस को भी अपनी चपेट में ले रहा है. दिल्ली पुलिस के कई जवान भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, ज्यादातर जवानों ने कोरोना पर जीत हासिल की. सोमवार को साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने के एसएचओ आरपी मीणा भी कोरोना को मात देकर वापस ड्यूटी पर लौटे.
SHO ने किया खुद को होम क्वारंटाइन
आपको बता दें कि करीब 15 दिन पहले तिगड़ी थाने के एसएचओ आरपी मीणा कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों द्वारा बताई गई सलाह मानी और अपने घर में खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया.
उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन के समय में अकेले एक कमरे में रहते थे और अपने परिजनों से मुलाकात उन्होंने उस दौरान बंद कर दी थी. एसएचओ ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है.
कोरोना से घबराने की नहीं जरूरत
आज जब वे कोरोना से जंग जीतकर थाने पहुंचे तो ढोल-नगाड़ों संग उनका शानदार स्वागत किया गया. स्टाफ के लोगों ने उन पर फूलों की बरसात की और उन्हें फूलों की माला पहनाई. उन्होंने अपने स्टाफ को धन्यवाद किया कि बीमारी के दौरान सब उनका हालचाल जान रहे थे.
आरपी मीणा का यह भी मानना है कि अगर कोरोना हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है. घर में खुद को आइसोलेट करें और इसके बाद डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह का पूरी तरीके से पालन कीजिए और आखिरकार आप कोरोना को हरा ही देंगे.