ETV Bharat / state

दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने इंटरस्टेट शराब सप्लायर को किया गिरफ्तार - Special Staff of South Delhi District

Delhi Crime: दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने इंटरस्टेट शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1250 क्वार्टर शराब और शराब सप्लाई में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की गई है.

100 रुपये के लिए कर दी दोस्त की हत्या
100 रुपये के लिए कर दी दोस्त की हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2023, 5:27 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली का उपयोग करते हुए एक अंतरराज्यीय शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान कन्हैया लाल पुत्र शंभू नाथ के रूप में हुई है. आरोपी घरों में चोरी करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. और वह 21 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. आरोपी के कब्जे से 25 कार्टन जिसमें 1250 क्वार्टर शराब और शराब की सप्लाई में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अस्पताल के बाहर खड़ी कैब से मिली लाश, 16 दिसंबर से था लापता

मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों और शराब की आपूर्ति में लिप्त व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए दक्षिण दिल्ली जिले के पुलिस कर्मियों को कार्य सौंपा गया था. बुधवार को टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में भारी मात्रा में शराब लेकर एमबी रोड से अंबेडकर नगर इलाके में सप्लाई के लिए जाएगा. टीम ने साउथ डिस्ट्रिक्ट की सीमाओं पर स्थापित एएनपीआर कैमरा के डाटा के विश्लेषण जैसे तकनीकी उपकरणों की मदद से बत्रा अस्पताल के पास टीम ने संदिग्ध कर को रोका और कार चालक को पकड़ लिया.

क्लब संचालक पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक क्लब चालक के ऊपर बदमाशों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाई. क्लब संचालक ने बाल-बाल बच गया. गोली चलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- महज 400 रुपए और मोबाइल लूटने के लिए ले ली युवक की जान, ई रिक्शा चालक साथी सहित गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली का उपयोग करते हुए एक अंतरराज्यीय शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान कन्हैया लाल पुत्र शंभू नाथ के रूप में हुई है. आरोपी घरों में चोरी करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. और वह 21 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. आरोपी के कब्जे से 25 कार्टन जिसमें 1250 क्वार्टर शराब और शराब की सप्लाई में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में अस्पताल के बाहर खड़ी कैब से मिली लाश, 16 दिसंबर से था लापता

मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों और शराब की आपूर्ति में लिप्त व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए दक्षिण दिल्ली जिले के पुलिस कर्मियों को कार्य सौंपा गया था. बुधवार को टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में भारी मात्रा में शराब लेकर एमबी रोड से अंबेडकर नगर इलाके में सप्लाई के लिए जाएगा. टीम ने साउथ डिस्ट्रिक्ट की सीमाओं पर स्थापित एएनपीआर कैमरा के डाटा के विश्लेषण जैसे तकनीकी उपकरणों की मदद से बत्रा अस्पताल के पास टीम ने संदिग्ध कर को रोका और कार चालक को पकड़ लिया.

क्लब संचालक पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक क्लब चालक के ऊपर बदमाशों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाई. क्लब संचालक ने बाल-बाल बच गया. गोली चलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है और हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- महज 400 रुपए और मोबाइल लूटने के लिए ले ली युवक की जान, ई रिक्शा चालक साथी सहित गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.