नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना के अंतर्गत सत्य निकेतन मोती बाग में शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे एक गहरे नाले में एक सांड गिर गया. जिसको निकालने के लिए जेसीबी मशीन तक बुलाई गई. इसके बाद सांड को निकाला गया.
कोटला मुबारकपुर एसएसओ पारसनाथ वर्मा को पता चला कि सत्य निकेतन के पास एक सांड गहरे नाले में गिर गया है. उन्होंने मौके पर घटनास्थल का मुआयना किया.
3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
इसके बाद वहां पर पहुंच कर मौके से जेसीबी मशीन को बुलाया और खुदाई अभियान चालू कर दिया. 3 घंटे तक काफी मशक्कत के बाद सांड को गहरे नाले से सुरक्षित निकाला जा सका.
पुलिस ने पहले भी किए हैं ऐसे ऑपरेशन
जिस तरीके से कोटला मुबारकपुर एसएसओ ने सांड को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की वैसे दिल्ली में कोई पहला और नया मामला नहीं है.
दिल्ली में इसके पहले भी ऐसी तमाम तरह की घटनाएं होती रही है और पुलिस के साथ भीड़ भी कंधे से कंधा मिलाकर लगातार जानवर को सुरक्षित निकाला गया है.