नई दिल्लीः राजधानी में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और गरीब लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने गरीब लोगों के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया. साउथ दिल्ली पुलिस ने एनजीओ के साथ मिलकर जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े बांटे. पुलिस ने लोगों को कंबल और गर्म कपड़े बांटने के साथ एक जरूरतमंद महिला के आशियाना बनाने में सहयोग कर आदर्श उदाहरण पेश किया है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और दिल्ली में रैन बसेरों में रह रहे गरीब लोगों के तन पर कपड़े तक नहीं है. इसी को देखते हुए साउथ दिल्ली की पुलिस टीम ने एनजीओ और एएचटीयू टीम के साथ मिलकर गरीब बच्चों और परिवारों को गर्म कपड़े बांटे.
पुलिस के द्वारा की गई मदद को बहुत बड़ी कोशिश समझा जा सकता है. क्योंकि पुलिस का चेहरा लोगों के लिए काफी संदेहजनक होता है, लेकिन पुलिस ने इन सबसे इतर लोगों के लिए मदद करने का काफी सराहनीय काम किया है.
यह भी पढ़ेंः- झुग्गियों को अवैध बताकर नॉर्थ MCD ने तोड़ा, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर