नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से पैसे छीन कर भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ा है. जिसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटे गए ₹70 बरामद कर लिए गए. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि उर्फ केके और दीपक के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी कुमार ठाकुर ने बताया कि करीब 10:00 बजे पीएस महरौली में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फोन करने वाले व्यक्ति से मुलाकात की. जिसमें व्यक्ति ने बताया कि वह सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है और वह अपने घर जा रहा था. अचानक दो लड़के उसके पास आए और उसे जबरन रोककर उसके साथ हाथापाई व मारपीट भी की और उससे ₹70 लूट लिए.
ये भी पढ़ें:- छावला पुलिस की गिरफ्त में 6 मामलों में शामिल चोर
जब दोनों ने वहां से भागने की कोशिश की, तो वह मदद के लिए चिल्लाया और उनके पीछे दौड़ा. इसी दौरान गश्त कर रहे कर्मचारी वह पहुंच गए और जनता की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है. दोनों की पहचान रवि उर्फ केके और दीपक के रूप में की गई. उनके कब्जे से लूटे गए ₹70 बरामद कर लिए गए. फिलहाल पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है.