दक्षिणी दिल्ली: महरौली पार्षद ने सड़क सुधार कार्य किया शुरू - Mehrauli Councilor Aarti Yadav
दक्षिणी दिल्ली के महरौली वार्ड के इलाकों में पुरानी सड़कें खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय पार्षद आरती सिंह ने लोगों की शिकायत पर ब्लॉक तीन में नई सड़क का उद्घाटन कर कार्य शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली वार्ड में स्थानीय पार्षद आरती सिंह ने ब्लॉक तीन की सड़कों का उद्धघाटन कर कार्य शुरू कर दिया है. इस मौके पर आरडब्ल्यूए सदस्यों ने पार्षद के साथ मिलकर नारियल फोड़ा और रास्ते को आम लोगों की सेवा के लिए सुपुर्द किया. सड़क के नए होनें को लेकर स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर की है.
पढ़ें- राशन की होम डिलीवरी पर तकरार, केजरीवाल के आरोपों का उपराज्यपाल कार्यालय ने किया खंडन
क्षेत्रवासियों की समस्याओं को समाप्त करने की कोशिश
महरौली के कई इलाकों में पुरानी सड़के खराब होने के बाद हालात काफी दयनीय बनी थी, जिसपर स्थानीय लोगों नें सड़को को लेकर पार्षद से शिकायत भी की थी.
पार्षद ने शिकायकत पर गौर करते हुए सड़क को ठीक करा रही है, साथ ही इस दौरान पार्षद ने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए वह पूरी मेहनत के साथ लगातार काम कर रही है. और अन्य कामों को भी जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया.