नई दिल्ली: मॉनसून के दिल्ली पहुंचने में अभी समय है लेकिन इससे पहले दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अपने अधीन आने वाले नालों की सफाई तेज कर दी है. निगम के अधिकारियों का दावा है कि आगामी 15 दिनों में वो अपने इलाके के सभी 247 नालों की डीसिल्टिंग पूरी कर देंगे. उन्होंने ने कहां कि इस तरह मॉनसून के समय जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी.
डीसिल्टिंग का काम जोरों से चल रहा है
निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगम के अधीन आने वाले चारों जोन में डीसिल्टिंग का काम जोरों से चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली एमसीडी एक्शन प्लान के तहत इस बार निगम को अपने सभी नालों में से कुल 30878.07 मीट्रिक टन सिल्ट निकालनी है. खास बात है कि इस काम को 45 फीसदी से ज्यादा पूरा कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि निगम ने अपने 15 बड़े नालों की सफाई पूरी कर ली है जबकि 214 में काम जारी है. 17 मई तक यहां 14062 मीट्रिक टन सिल्ट निकाली जा चुकी है. वहीं बची हुई को अगले 15 दिन में निकालनी का टारगेट रखा गया है.
अधिकारियों ने कर्मचारियों को दिया आदेश
बता दें कि इससे पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को नाले और नालियों की सफाई को लेकर कर्मचारियों को आदेश दिए थे की मॉनसून के समय में जलभराव की समस्या से बचने के लिए इस बार मॉनसून के आने से पहले ही ये काम खत्म कर लें. वहीं डेम्स विभाग का दावा है कि अगले 15 दिनों में निगम के अधीन सभी नालों की सफाई हो जाएगी.