नई दिल्लीः दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में रोड की हालत काफी खराब है. सड़कों में गड्ढे पड़े हुए हैं और साफ-सफाई के नाम पर कुछ काम होता नहीं दिख रहा है. मगर जिम्मेदार कोई कार्रवाई ही नहीं कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस ओर न तो पीडब्ल्यूडी विभाग ध्यान दे रहे हैं और न ही एमसीडी.
पीडब्ल्यूडी और एमसीडी दोनों जिम्मेदारी से बचते नजर आते हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसे लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी ऑफिस में भी शिकायत की गई और सफाई को लेकर एमसीडी से भी शिकायत की गई, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है. वहीं सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली एनसीआर में फिर से बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, 300 के करीब पहुचां AQI
एक महिला बताया कि कुछ दिन पहले ही वह सड़क के गड्ढे में गिर गई थी, जिसकी वजह से उनके पैर में चोट लग गई. इसके बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है और जिम्मेदार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं.