नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लाई गई नई आबकारी नीति को लेकर दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि अरविंद केजरीवाल भारत की नस्लों को खराब और बर्बाद करना चाहते हैं और यह सब वो विदेशी फंडिंग लेकर कर रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि केजरीवाल भारत की नस्लों को खराब और बर्बाद करना चाहते हैं. वे विदेशी फंडिंग लेकर ये सब कर रहे हैं. दिल्ली में भ्रष्टाचार चल रहा है. एक हजार के करीब शराब के ठेके खोले जा रहे हैं. इन शराब के ठेकों में तीन से पांच हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. केजरीवाल ने शराब के ठेकेदारों से रुपये खाए हैं.
बीजेपी हमेशा से नशे के खिलाफ रही है. हम अरविंद केजरीवाल की इस नीति का विरोध करते हैं. पहले कांग्रेस भी शराब के ठेके खोल रही थी और अब केजरीवाल भी यही कर रहे हैं. केजरीवाल विदेशी फंडिंग को लेकर भारत की नस्लों को खराब और बर्बाद करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी बोलीं- मुनाफे के एवज में मौत बांट रही दिल्ली सरकार
बता दें दिल्ली में नई आबकारी नीति लाई गई है, जिसके तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में नई शराब के ठेके खोले जा रहे हैं, जिसका विरोध विपक्षी पार्टियां कर रही हैं. अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल रही हैं इसी कड़ी में अब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला हैं.