नई दिल्ली: पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण मामलों को देखते हुए साउथ दिल्ली की सेवा नगर सब्जी मार्केट में कोरोना को लेकर पूरी तरीके से सावधानी बरती जा रही है.
सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
ईटीवी भारत की टीम ने सेवा नगर सब्जी मंडी का जायजा लिया. इस दौरान सब्जी मंडी के प्रधान से बातचीत की. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए सब्जी मंडी के प्रधान श्याम ने बताया कि एसएचओ के बताए गए दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया जा रहा है.
लॉकडाउन में सब्जी विक्रेताओं ने दिया साथ
उन्होंने कहा कि इलाके एसएचओ ने हमें बताया है कि सब्जी मंडी दोपहर 01 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही खुलेगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लगातार किया जा रहा है और मंडी में आने वालों के लिए 4 गेट बनाया गया है.