नई दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. जिसमे सरकार के जरिये कुछ रियायतें दी गई है. इसी कड़ी में शराब की दुकानें भी खोली गई हैं. वहीं जब ईटीवी भारत की टीम दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर स्तिथ शराब की दुकान के बाहर पहुंची तो वहां भारी संख्या में लोग शराब लेने पहुंचे हुए थे. इस दौरान पुलिस भी कड़ी नजर लोगों पर रख रही थी.
पुलिस ने दिखाई सख्ती
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर स्थित शराब की दुकान के बाहर पहंची तो देखा वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. हर एक मीटर की दूरी पर सर्कल बनाए गए है. लोग खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार करते नजर आए. इसी के साथ यहां पुलिस भी सख्ती दिखाते हुए नजर आई.
कई जगह हो रहा उल्लंंघन
वहीं देखा जाए तो दिल्ली के कई इलाकों में शराब की दुकानों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यहां तक की वे पुलिस के निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहे है. कई जगह पुलिस को लोगों पर बल का प्रयोग करना पड़ा.