ETV Bharat / state

संगम विहार: शराब तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, कार में 400 क्वार्टर शराब बरामद

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 2:27 PM IST

संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 400 अवैध क्वार्टर शराब भी बरामद हुई है.

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 400 अवैध शराब के क्वार्टर और एक बोलेरो कार बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सर्वेंद्र कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के नोएडा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख का पति गिरफ्तार, 25 साल में चुराए कई वाहन

पुलिस को देखकर भाग गया था संदिग्ध
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते क्राइम पर रोकथाम के लिए संगम विहार थाने के एसएचओ विजय पाल सिंह ने इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया था. इस टीम में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल राजेश को शामिल किया गया. ये टीम इलाके में एमबी रोड पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध को देखा लेकिन संदिग्ध ने पुलिसकर्मियों को देखकर वहां से भागने की कोशिश की और कार छोड़कर भागने लगा.

ये भी पढ़ें- फोन टैपिंग मामला: केंद्रीय मंत्री ने की शिकायत, क्राइम ब्रांच करेगी जांच



कार से 400 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान सर्वेंद्र कुमार के रूप में हुई. कार की जांच करने पर अवैध शराब के 400 क्वॉर्टर बरामद हुए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 400 अवैध शराब के क्वार्टर और एक बोलेरो कार बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सर्वेंद्र कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के नोएडा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख का पति गिरफ्तार, 25 साल में चुराए कई वाहन

पुलिस को देखकर भाग गया था संदिग्ध
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते क्राइम पर रोकथाम के लिए संगम विहार थाने के एसएचओ विजय पाल सिंह ने इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया था. इस टीम में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल राजेश को शामिल किया गया. ये टीम इलाके में एमबी रोड पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध को देखा लेकिन संदिग्ध ने पुलिसकर्मियों को देखकर वहां से भागने की कोशिश की और कार छोड़कर भागने लगा.

ये भी पढ़ें- फोन टैपिंग मामला: केंद्रीय मंत्री ने की शिकायत, क्राइम ब्रांच करेगी जांच



कार से 400 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान सर्वेंद्र कुमार के रूप में हुई. कार की जांच करने पर अवैध शराब के 400 क्वॉर्टर बरामद हुए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.