नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मॉल और शॉपिंग सेंटर (Delhi Mall and Shopping Center) करीब 45 दिनों के बाद सोमवार को फिर से खुल गए हैं. इस बार भी ऑड ईवन (Odd Even) के साथ दुकानें खोली गई हैं. इस पर दुकानदारों का कहना है कि कुछ ही लोग खरीदारी करने बाहर निकले हैं, जिससे व्यापार मंदा नजर आ रहा है.
इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के कुछ मॉल का जायजा लिया. साकेत स्थित डीएलएफ मॉल (DLF Mall) में सुबह से ही सैनिटाइजेशन का काम किया गया. शॉपिंग सेंटर्स ने प्रवेश द्वार सहित अन्य जगहों पर कुछ परिवर्तन किए हैं. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं होने दी जा रही है. मॉल्स में कोरोना के सभी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. हालांकि व्यापार थोड़ा मंदा जरूर है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः-दिल्ली: 50 फीसद क्षमता के साथ मेट्रो सेवा शुरू, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार
स्थिति बेहतर होने की उम्मीद
मॉल्स के गेट पर टेंपरेचर चेक करने के लिए गार्ड को तैनात किया गया है. इसी बीच DLF मॉल में एक ऑप्टिकल्स दुकान मालिक ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ जो फैसला लिया गया है, वह सराहनीय है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी और पहले की तरह ग्राहक भी आने लगेंगे.