नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के कारण हलात काफी बिड़गते जा रहे हैं. प्रतिदिन हजारों मामले सामने आ रहे हैं. इसकी रफ्तार कम करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जिसको लेकर राजधानी के बाजारों में हलचल मची हुई है. ऐसे में लॉकडाउन की खबर मिलते ही दक्षिणी दिल्ली के महरौली मार्केट में दुकानदार काफी मायूस हैं.
कामकाज ठप होने से हैं परेशान
ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली के महरौली मार्केट पहुंची तो दुकानदारों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि कोरोना के कारण पहले से दुकानदारी काफी प्रभावित हुई है. पहले से ही कामकाज ठप पड़ा है और उनका कहना है कि अब लॉकडाउन की वजह से वह अपनी दुकानों का किराया भी नहीं भर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों पर लगी लंबी कतारें
घर चलाना होगा मुश्किल
दुकानदारों का कहना है कि मार्केट में मंदी सी छाई हुई है. पहले से ही कमाई काफी कम है लेकिन जैसे-तैसे वह अपना गुजर-बसर कर रहे थे. ऐसे में अब लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद रहेंगी तो उन्हें अपना घर चलाना भी काफी मुश्किल होगा.