नई दिल्ली: छतरपुर विधानसभा के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में लोग सप्लाई के गंदे पानी को लेकर बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कf पानी तो आता है, लेकिन वह इतना गंदा होता है कि पीने के लायक नहीं होता, साथ ही इस पानी में बदबू भी होती है. जिसके कारण लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी इतना गंदा आता है कि अगर कोई उसका इस्तेमाल कर ले तो बीमार हो जाए. ये समस्या पिछले एक साल से बनी हुई है, जिसके कारण आए दिन लोग इस गंभीर समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक और दिल्ली जलबोर्ड के मालवीय नगर ऑफिस में कई बार करने के बावजूद अभी तक समस्या जस के तस बनी हुई है.