नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में सीवर का कचरा मुख्य सड़क पर सड़ रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा.
गंदगी से लोग परेशान
छतरपुर में घरों के सामने लगे इस कूड़े के अंबार से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन का पालन कर हम अपने घरों में ही रह रहे हैं. लेकिन कूड़े के लगे ढेर के कारण गंदी बदबू से उनका जीना दूभर हो रहा है. इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद से कई बार की गई है, लेकिन उन्होंने इस समस्या की ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया.