नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली जिले में पिछले दो दिनों से लगातार नवजात के भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है. दरअसल, मंगलवार को अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक नवजात का भ्रूण मिला था. वहीं बुधवार को महरौली थाना क्षेत्र इलाके के पर्यावरण कॉम्पलेक्स में गटर की सफाई के दौरान एक बच्चे के भ्रूण मिलने से इलाके में लोग हैरान और सन्न हैं. तकरीबन सुबह 10 बजे के करीब सफाई के दौरान सफाई कर्मी को बच्चे का शव दिखाई दिया. उसने लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को कॉल कर इस बात की जानकारी दी गई.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि महरौली थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि जब हमने शिविर का ढक्कन खोला तो उसमें 5 से 6 महीने के बच्चे की डेड बॉडी मिली. सूचना मिलने पर ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पर्यावरण कॉम्पलेक्स इग्नू रोड पर क्राइम टीम को बुलाया गया. उसने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बच्चे के शव को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस की तरफ से आगे की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया कि आखिर उस बच्चे को किसने फेंका था.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी अच्छी कॉलोनी में इस तरह की घटना से लोग आश्चर्य में हैं. लोगों ने दिल्ली सरकार से इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है. अन्य लोगों का कहना है कि आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि किसी ने बच्चे को फेंकते देखा हो. फिलहाल पुलिस भी मामले में लगातार जांच कर रही है.