नई दिल्ली: आज देशभर में दीपों का त्योहार दीपावली मनाया जा रहा है. हर कोई इस त्योहार के रंग में डूबा हुआ है. बच्चे-बड़े सब लोग इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं और खास तौर पर हमारे देश में हर एक त्योहार, हर एक धर्म के लोग बेहद ही उत्साह के साथ मिलकर मनाते हैं.
वहीं दीपावली पर जमकर खरीदारी की जाती है. नए-नए कपड़े पहन कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी जाती है, दीए जलाए जाते हैं. हर जगह रोशनी ही रोशनी नजर आती है.
मॉल में लगा दिवाली का मेला
राजधानी दिल्ली भी पूरी तरीके से जगमग है. हर जगह रोशनी ही रोशनी नजर आ रही है. हर बाजार, हर शहर जैसे रोशनी से जगमगा उठा है. दिल्ली के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में भी दीपावली का मेला लगा है. दिवाली से जुड़ा हर एक सामान इस मॉल में मिल रहा है. मिठाईयां, दीये आदि सभी सामान खरीदने के लिए तमाम लोग मॉल में पहुंचे हैं और दिवाली की शॉपिंग को एंजॉय कर रहे हैं.
धूमधाम से दिवाली मना रहे दिल्लीवासी
मॉल में हर जगह रोशनी ही रोशनी थी और तमाम लोग इस मॉल में दिवाली एंजॉय करने के लिए पहुंच रहे थे. जिनमें से रितु जो कि आरके पुरम से इस मॉल में घूमने के लिए आई थीं, उन्होंने बताया कि मॉल में दिवाली की रौनक देखते ही बन रही है और दिवाली एक ऐसा त्यौहार है कि जिसे हर कोई मिलजुलकर मनाता है.
बच्चों का प्रिय त्योहार दिवाली
दिवाली पर इस मॉल में आई छोटी सी बच्ची माही बताती हैं कि मॉल में सुंदर सजावट की गई है, जिसे वे बेहद एंजॉय कर रही हैं. उनका कहना है कि दिवाली का त्यौहार उन्हें बेहद पसंद है.
लोगों ने की प्रदूषण कम फैलाने की अपील
इसके अलावा सभी लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी. साथ ही दिवाली को मिलजुल कर मनाने की बात कही साथ ही लोगों ने प्रदूषण कम फैलाने की अपील की.
हर कोई मना रहा दीपावली का त्योहार
जाकिर नगर से आई महजबी बताती हैं कि वो हर त्योहार पर साकेत मॉल में घूमने के लिए आती हैं और दिवाली एक ऐसा त्योहार है. जिसमें कि हर जगह रोशनी ही रोशनी नजर आती है. उसी कड़ी में इस मॉल को बेहद ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. उन्होंने ईटीवी भारत के जरिए सभी को दीपावली की बधाई दी.