नई दिल्ली: दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. लेकिन अब जाकर इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली है. दरअसल मंगलवार को चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग अधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि अब तेंदुआ असोला वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी जा चुका है, जहां से वह आया था. मंगलवार को जेसीबी मशीन से पांच लोगों द्वारा तेंदुए की खोजबीन की गई. इसमें रेंजर, दो डॉक्टर और दो शूटर मौजूद थे.
दरअसल इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग की टीमों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. यहां के रिहायशी इलाके की ओर तीन रास्तों को जाल से कवर कर दिया गया था, जबकि एक रास्ता जो वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी की ओर जाता है, उसे खुला छोड़ा गया था. विभाग की कोशिश की थी की तेंदुआ वापस असोला वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी चला जाए.
यह भी पढ़ें-नोएडा में नेपाली युवक ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
ऑपरेशन के दौरान टीम के लोगों ने ही नहीं, बल्कि ड्रोन की मदद से भी तेंदुए की तलाश की गई, लेकिन उसके इलाके में होने के कोई संकेत नहीं मिले. तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में दो पिंजरे भी लगाए गए थे. वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें. स्थानीय आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि तेंदुए के कारण इलाके में दहशत फैली हुई थी और लोगों को घरों को से बाहर निकलने में डर लग रहा था, हालांकि अब उन्होंने राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ, 40 लोगों की टीम कई घंटे से पकड़ने में जुटी