नई दिल्ली: मॉनसून सीजन में डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए दिल्ली में महाभियान चल रहा है. इसी के मद्देनजर साउथ एमसीडी मेयर सुनीता कांगड़ा इन दिनों इलाकों में जा-जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.
अभियान से जुड़ने की अपील की
शुक्रवार को मेयर सुनीता कांगड़ा ने मादीपुर इलाके में जाकर लोगों को इन बीमारियों के लिए जागरूक किया. कांगड़ा ने यहां स्कूली बच्चों के साथ मिलकर इलाके के लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि साउथ एमसीडी अपने इलाके में किसी भी व्यक्ति को इन बीमारियों से जूझते हुए नहीं देखना चाहती. ऐसे में हम सभी की ये जिम्मेदारी बनती है कि अपना बचाव करें. लोगों से बातचीत कर यहां उन्होंने ये जानने का भी प्रयास किया कि घरों में लार्वा की जांच की जा रही है या नहीं.
'लोगों का साथ मिलना जरूरी'
मेयर ने कहा कि साउथ एमसीडी इन बीमारियों से बचाव के लिए पर्चे बांट रही है. स्कूली बच्चों की रैलियां निकाली जा रही हैं. जागरूकता फैलाने के लिए आर.डब्लू.ए की बैठकें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि ये सब व्यर्थ है अगर लोगों का साथ नहीं मिलेगा. उन्होंने आग्रह किया कि सभी लोग कूलर, छत के ऊपर रखे टैंक, ड्रम, हौदी, टायर, कबाड़ बेकार पड़े प्लास्टिक, गमलों मिट्टी के बर्तनों फव्वारों, तरण ताल निर्माण स्थलों, छतों में पानी जमा न होने दें. डेंगू पर काबू पाने के लिए इन वस्तुओं और बर्तनों की अच्छी तरह सफाई कर उन्हें सूखने देना चाहिए और ऐसी बर्तनों की संख्या कम करनी चाहिए.
मरीजों की संख्या 66 तक जा पहुंची
बता दें कि इससे पहले राजधानी में इस साल इन बीमारियों के आंकड़े बढ़ने की आशंका जताई गई है. कहा जा रहा है डेंगू-मलेरिया की एक साईकल बनी हुई है जिसके तहत हर तीसरे साल इन बीमारियों का कहर सबसे ज्यादा होता है. सोमवार को आई दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट की मानें तो इस साल मलेरिया से संक्रमित मरीजों की संख्या 66 तक जा पहुंची है. इसमें से 6 मामले नए दर्ज किए गए हैं. वहीं, डेंगू के मरीजों की संख्या 27 व चिकनगुनिया के 14 तक पहुंच गया है जो कम नहीं हैं.