नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर पर लगाम कसने के लिए GRAP यानि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर दिया गया है. इस प्लान के हिसाब से जहां एक तरफ प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं तो वहीं उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें कि साउथ एमसीडी ने बीते 2 दिनों में प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल 134 चालान काटे हैं.
प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई तेज
बुधवार को निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साउथ एमसीडी ने ग्रैप लागू होने के बाद प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. ऐसे में उन तमाम लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. जो खुले में कूड़ा जलाने, रबर जलाने, कंस्ट्रक्शन करने या किसी भी अन्य तरीके से प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे हैं.
वहीं दिल्ली की चारों जोन में की गई इस कार्रवाई में निगम ने 6 लाख 5 हजार 700 रुपये फाइन के रूप में इकट्ठा किए हैं. निगम के सेंट्रल ज़ोन में नाइट पेट्रोलिंग टीम ने कुल 24 चालान काटे तो वहीं साउथ जोन में 93 चालान किए गए. वेस्ट जोन और नजफगढ़ जोन में क्रमशः 5 और 12 चालान हुए. सभी जगहों पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बायोलॉज और एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई की गई.
बता दें कि इससे पहले साउथ एमसीडी ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बाद अपनी और से भी प्रयास बढ़ा दिए थे. इसके तहत निगम के अधीन चारों जोन में कुल 63 वाटर स्प्रिंकलिंग मशीनें लगाई गई थी. जबकि मैकेनिकल स्वीपर्स की भी तैनाती की गई थी. इससे अलग यहां सड़कों की साफ-सफाई के लिए 650 किलोमीटर रोजाना की टारगेट को 1000 किलोमीटर तक ले जाने की प्लानिंग भी हो रही है.