नई दिल्ली: राजधानी में डेंगू का कहर जारी है. दिल्ली के सरिता विहार थाने के एसएचओ रजनीश शर्मा की डेंगू के कारण मौत हो (Sarita Vihar SHO dies due to dengue in Delhi) गई है. उन्हें इलाज के लिए रोहिणी के महाराज अग्रसेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 5 दिनों तक इलाज चलने के बाद उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि रजनीश 1997 बैच के थे और बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. इससे पहले वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एसएचओ भी रह चुके थे.
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही उन्हें बुखार आया था. जब उन्होंने चेकअप करवाया तो जांच में पता चला कि उन्हें डेंगू था. इसके बाद उन्हें महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती किया गया और बीते कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया. उनकी मौत के बाद दिल्ली पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हर कोई हैरान है कि आखिर यह सब हुआ कैसे. वहीं परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-बदलते मौसम के साथ बढ़ रही बीमारियां, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और वायरल फीवर के मामले बढ़े
बता दें कि राजधानी में अक्टूबर के महीने में डेंगू के 900 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इस साल इस बीमारी के मामलों की कुल संख्या 1,876 हो गई है. वहीं मलेरिया के 194 और चिकनगुनिया के 38 मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार 12 अक्टूबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 1,572 थी लेकिन पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो 2021 में डेंगू से 23 मौतें हुई थीं. हालांकि दिल्ली में डेंगू से यह पहली मौत बताई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप