नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीजेपी निगम पार्षद संजय ठाकुर के ऊपर बिल्डर के जरिए किए गए हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी निगम पार्षद संजय ठाकुर पर कई गंभीर आरोप लगाए और खुलासा करते हुए निगम में बैठी बीजेपी सरकार को जमकर घेरा.
वहीं बीजेपी पार्षद संजय ठाकुर का बचाव करते हुए बीजेपी की महिला निगम पार्षद राधिका अब्रोल फोगाट ने कहा है कि निगम में बैठी बीजेपी के विकास कार्य को देखते हुए कुछ लोग बौखला गए हैं. निगम पार्षद पर जो हमला किया है वह काफी निंदनीय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर इसमें जरा सी भी सच्चाई है, तो निगम पार्षद पर कार्रवाई की जाएगी और पार्टी एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ें:-वीडियो दिखाकर AAP ने लगाया BJP पार्षद पर उगाही का आरोप
लेकिन वह वजह किसी को अकेला गिरना काफी निंदनीय घटना है और इस मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई कर रही है और जांच भी कर रही है.फोगाट ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने लोगों को भेजकर हमारे निगम पार्षद पर के खिलाफ नारेबाजी करवा रही है. वह अराजकता पार्टी बन गई है, दिल्ली में सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी बौखलाई हुई है.