ETV Bharat / state

Green Park: सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर MCD ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

ग्रीन पार्क स्थित एमसीडी ऑफिस (MCD Office Green Park) के बाहर शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन (Sanitation Workers Protest) किया. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने नियमित किए जाने की मांग रखी. इन कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगे नहीे मानी गईं तो वे आगे भी प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे.

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 7:14 PM IST

sanitation worker protested outside MCD office for their demands
सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्थित एमसीडी जोन (MCD Office Green Park) के बाहर शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इससे एक दिन पहले सेंट्रल जोन के सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. लेकिन शुक्रवार को साउथ एमसीडी जोन के निगम कर्मियों ने भी अपनी मांगों को लेकर ग्रीन पार्क स्थित एमसीडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखकर एमसीडी के कार्यालय में ताला लगा दिया गया, ताकि प्रदर्शनकारी कर्मचारी ऑफिस के अंदर ना दाखिल हो पाएं.

South MCD Zone सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष निरंजन बिड़ला की अगुवाई में सैकड़ों की तादाद में इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं. कर्मचारियों की मांग है कि वह करीब 25 साल से एमसीडी में काम कर रहे हैं. लेकिन उनको नियमित नहीं किया जा रहा है और ना ही उन्हें समय पर वेतन दिया जाता है.

सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एमसीडी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

उनकी मांग है कि उन्हें पूर्ण रूप से नियमित किया जाए. कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी सफाई कर्मचारियों से सफाई जारी रखी थी. अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की जाती है तो इस तरह का प्रदर्शन आगे भी करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD: वेतन को लेकर सफाई कर्मचारियों का इंतजार खत्म, 77 करोड़ की राशि जारी

सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष निरंजन बिड़ला ने मीडिया को बताया कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है. पिछले कई सालों से हमारी मांग है कि हमें नियमित किया जाए. लेकिन ना तो हमारी दिल्ली सरकार को चिंता है और ना ही निगम के अधिकारियों को हमारी चिंता है.

ये भी पढ़ें-एमसीडी के सफाई कर्मचारी पहुंचे मेयर हाऊस, बकाया वेतन देने की मांग की

कोरोना महामारी में कई सफाई कर्मचारी शहीद हुए थे लेकिन उन्हें भी अभी तक सरकार और एमसीडी की तरफ से कोई भी मुआवजा नहीं दिया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से उनके कर्मचारियों को एक-एक करोड़ पर मुआवजा दिया जा रहा है लेकिन सफाई कर्मचारियों के बारे में कोई नहीं सोचता. हम अभी कच्चे पर काम कर रहे हैं, हमें भी नियमित किया जाना चाहिए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे भी हम प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ें-नॉर्थ एमसीडी ने कर्मचारियों का वेतन किया जारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्थित एमसीडी जोन (MCD Office Green Park) के बाहर शुक्रवार को सैकड़ों की तादाद में निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इससे एक दिन पहले सेंट्रल जोन के सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. लेकिन शुक्रवार को साउथ एमसीडी जोन के निगम कर्मियों ने भी अपनी मांगों को लेकर ग्रीन पार्क स्थित एमसीडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखकर एमसीडी के कार्यालय में ताला लगा दिया गया, ताकि प्रदर्शनकारी कर्मचारी ऑफिस के अंदर ना दाखिल हो पाएं.

South MCD Zone सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष निरंजन बिड़ला की अगुवाई में सैकड़ों की तादाद में इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं. कर्मचारियों की मांग है कि वह करीब 25 साल से एमसीडी में काम कर रहे हैं. लेकिन उनको नियमित नहीं किया जा रहा है और ना ही उन्हें समय पर वेतन दिया जाता है.

सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एमसीडी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

उनकी मांग है कि उन्हें पूर्ण रूप से नियमित किया जाए. कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी सफाई कर्मचारियों से सफाई जारी रखी थी. अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की जाती है तो इस तरह का प्रदर्शन आगे भी करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD: वेतन को लेकर सफाई कर्मचारियों का इंतजार खत्म, 77 करोड़ की राशि जारी

सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष निरंजन बिड़ला ने मीडिया को बताया कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है. पिछले कई सालों से हमारी मांग है कि हमें नियमित किया जाए. लेकिन ना तो हमारी दिल्ली सरकार को चिंता है और ना ही निगम के अधिकारियों को हमारी चिंता है.

ये भी पढ़ें-एमसीडी के सफाई कर्मचारी पहुंचे मेयर हाऊस, बकाया वेतन देने की मांग की

कोरोना महामारी में कई सफाई कर्मचारी शहीद हुए थे लेकिन उन्हें भी अभी तक सरकार और एमसीडी की तरफ से कोई भी मुआवजा नहीं दिया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से उनके कर्मचारियों को एक-एक करोड़ पर मुआवजा दिया जा रहा है लेकिन सफाई कर्मचारियों के बारे में कोई नहीं सोचता. हम अभी कच्चे पर काम कर रहे हैं, हमें भी नियमित किया जाना चाहिए. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे भी हम प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे.

ये भी पढ़ें-नॉर्थ एमसीडी ने कर्मचारियों का वेतन किया जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.