ETV Bharat / state

पुष्प विहार: कोरोना से ठीक होने के बाद आइसोलेशन सेंटर में ही कर रही लोगों की सेवा

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 9:13 AM IST

दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, हर दिन हजारों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. इसी बीच पुष्प विहार में आइसोलेशन सेंटर में कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हुई साक्षी राणा अब आइसोलेशन सेंटर में ही लोगों की सेवा कर रही हैं.

sakshi rana serving people at Isolation Center in Pushp Vihar
आइसोलेशन सेंटर

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी ने भारी तबाही मचा हुई है, लगातार हर रोज नए आंकड़े हैरान कर देने वाले आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

आइसोलेशन सेंटर में कर रही लोगों की सेवा

साउथ दिल्ली के पुष्प विहार सेक्टर 3 में स्थित एसडीएमसी स्कूल में कोरोना के करीब 70 मरीज आइसोलेट हैं. जिसमें एक लड़की खुद कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वो ठीक होकर यही लोगों की सेवा कर रही है.

लोगों की सेवा में जुटी

पुष्प विहार में स्थित एसडीएमसी स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में खुद एक कोरोना पेशेंट बन कर आई साक्षी राणा का कहना है कि वह यहां पर 10 दिन के अंदर ठीक हो गई थी. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वह भी घबरा गई थी, लेकिन उन्होंने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अब मैं यहां पर लोगों को हर रोज योगा कराती हूं. करीब 1 घंटे हर दिन योगा किया जाता है और मैं यहां पर रहकर खुद कोरोना पॉजिटिव लोगों की सेवा कर रही हूं और उम्मीद है कि वह भी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली में हर घंटे 14 से ज्यादा मौत, 92 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से डरने की जरूरत नहीं है और हमें मानसिक तौर पर अंदर से स्वस्थ होना जरूरी है, तभी हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं. वहीं देखभाल कर रहे डॉ. अर्जुन ने बताया कि हमारे यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर और लोगों का सुचारु रूप से ध्यान रखा जा रहा है. हमारे करीब 70 मरीज है और 5 बेड एक्स्ट्रा रखे गए हैं. जिस तरह से लगातार दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं, उनके लिए भी हमारे पास स्टॉक में बेड है और 5 ऑक्सीजन सिलेंडर एक्स्ट्रा रखे गए हैं. ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी ना हो सके.


ये भी पढ़ें:-पूरी दिल्ली में केवल 1 वेंटिलेटर बेड खाली, वहीं ICU बेड केवल 2 अस्पतालों में ही उपलब्ध



वहीं साक्षी की मां पिंकेश राणा, जो भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान व निस्वार्थ मन से उनकी बेटी सेवा कर रही है. वह खुद एक कोरोना पॉजिटिव थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट 8 अप्रैल को आई थी. उसने 10 दिन के अंदर ही अपने आप को ठीक कर लिया.

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी ने भारी तबाही मचा हुई है, लगातार हर रोज नए आंकड़े हैरान कर देने वाले आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

आइसोलेशन सेंटर में कर रही लोगों की सेवा

साउथ दिल्ली के पुष्प विहार सेक्टर 3 में स्थित एसडीएमसी स्कूल में कोरोना के करीब 70 मरीज आइसोलेट हैं. जिसमें एक लड़की खुद कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वो ठीक होकर यही लोगों की सेवा कर रही है.

लोगों की सेवा में जुटी

पुष्प विहार में स्थित एसडीएमसी स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में खुद एक कोरोना पेशेंट बन कर आई साक्षी राणा का कहना है कि वह यहां पर 10 दिन के अंदर ठीक हो गई थी. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वह भी घबरा गई थी, लेकिन उन्होंने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अब मैं यहां पर लोगों को हर रोज योगा कराती हूं. करीब 1 घंटे हर दिन योगा किया जाता है और मैं यहां पर रहकर खुद कोरोना पॉजिटिव लोगों की सेवा कर रही हूं और उम्मीद है कि वह भी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली में हर घंटे 14 से ज्यादा मौत, 92 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से डरने की जरूरत नहीं है और हमें मानसिक तौर पर अंदर से स्वस्थ होना जरूरी है, तभी हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं. वहीं देखभाल कर रहे डॉ. अर्जुन ने बताया कि हमारे यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर और लोगों का सुचारु रूप से ध्यान रखा जा रहा है. हमारे करीब 70 मरीज है और 5 बेड एक्स्ट्रा रखे गए हैं. जिस तरह से लगातार दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं, उनके लिए भी हमारे पास स्टॉक में बेड है और 5 ऑक्सीजन सिलेंडर एक्स्ट्रा रखे गए हैं. ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी ना हो सके.


ये भी पढ़ें:-पूरी दिल्ली में केवल 1 वेंटिलेटर बेड खाली, वहीं ICU बेड केवल 2 अस्पतालों में ही उपलब्ध



वहीं साक्षी की मां पिंकेश राणा, जो भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान व निस्वार्थ मन से उनकी बेटी सेवा कर रही है. वह खुद एक कोरोना पॉजिटिव थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट 8 अप्रैल को आई थी. उसने 10 दिन के अंदर ही अपने आप को ठीक कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.