नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए करीब ढाई महीने से राजधानी दिल्ली के धार्मिक स्थल और मॉल्स बंद थे, लेकिन आज से धार्मिक स्थल और मॉल्स खोल दिए गए हैं. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी मॉल (साकेत मॉल) पहुंची.
मॉल में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही अलग-अलग तरीके से आने वाले ग्राहकों का ख्याल रखा जा रहा है.
एक कमरा को बनाया आइसोलेशन वॉर्ड
सेलेक्ट सिटी मॉल के सीईओ निमेश अरोड़ा ने बताया कि एक कमरे को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का टाईअप मैक्स हॉस्पिटल के साथ में है. अगर कोई भी दिक्कत होती है तो, हम तुरंत मैक्स अस्पताल से संपर्क करेंगे और पेशेंट क भर्ती कराया जाएगा.
मॉल के हर फ्लोर पर मार्शल की तैनाती
निमेश अरोड़ा ने बताया कि मॉल के बाहर सैनिटाइजर टनल भी बनाया गया है. मॉल के हर फ्लोर पर मार्शल की तैनाती की गई है. मॉल के सीईओ का कहना है, जो भी ग्राहक मॉल में आ रहे हैं, उनकी सुरक्षा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. हम लोगों से लगातार सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.