नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सैदुलाजाब से निगम पार्षद संजय ठाकुर का कहना है लॉकडाउन के समय से वो अपने वार्ड में लगातार सैनिटाइजेशन का काम करवा रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. साथ ही मास्क पहनकर ही सैनिटाइजेशन का काम किया जाता है.
सैदुलाजाब में सैनिटाइजेशन
सैदुलाजाब से निगम पार्षद संजय ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च से देश के साथ ही दिल्ली में भी लॉकडाउन किया है. तभी से लेकर हर रोज अपने वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसाधन का अभाव है.
इसलिए हफ्ते में उन्हें एक बार ऑटोमेटिक मशीन मिलती है. जिसके जरिए भी सैनिटाइजेशन का काम करवाया जाता हैं. इसके साथ ही वो 6 दिन मैनुअल मशीन से काम करवा रहे हैं. पार्षद संजय ठाकुर ने कहा कि वो रात-दिन आम जनता की सेवा में लगे रहते हैं.
'मुझ पर गलत आरोप लगाया जाता हैं'
पार्षद संजय ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जब सब लोग घरों के भीतर थे. उस दौरान वो इलाके में सैनिटाइजेशन का काम करवा रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां कुछ विरोधी लोग है जिन्होंने इस वार्ड में अबी तक कुछ नहीं किया. उनकों मुझसे परेशानी है. सरकार की जमीन को बेचने खाने वाले भू-माफिया को मुझसे परेशानी है. वो मुझ पर गलत आरोप लगाते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए वो काम कर रहे हैं. सैनिटाइजेशन के दौरान 2 गज दूरी और चेहरे पर मास्क लगाकर घर से निकलते हैं और कोरोना वायरस को हराने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं साथ है.