नई दिल्लीः सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर सेफ्टी किट मांगने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. वहीं लेटर के वायरल होने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने इस पर सफाई दी है.
डॉक्टरों का कहना है कि लेटर का मतलब लोग दूसरे तरीके से निकालने लगे हैं. इतना ही नहीं, लेटर के नीचे अकाउंट नंबर डालकर लोगों से पैसा डोनेट करने की भी बात कही जा रही है. अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कोई भी उस लेटर के माध्यम से एक भी पैसा किसी को दाना नहीं करें.
दरअसल 3 अप्रैल को सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर ने एक लेटर जारी किया था, जिसमें लोगों से अपील की गई थी कि लोग खिलौने, सेफ्टी किट मास्क और सैनिटाइजर डोनेट कर सकते हैं. डॉक्टरों का मानना है कि लोग इसका गलत मतलब निकाल लिए और अस्पताल से संपर्क करने लगे.