ETV Bharat / state

कोरोना से मारे गए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को सहायता राशि दे सरकार : सोहन सिंह

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 7:28 PM IST

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (All India Safai Mazdoor Congress) ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. कोरोना के कारण तीनों नगर निगम (Delhi Municipal Corporation ) में सफाई कर्मचारियों की मृत्यु होने पर, उनके परिवार को सहायता राशि न मिलने पर सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल प्रदर्शन करेंगे.

Safai Mazdoor Congress demanded help of families of the slain cleaning workers
सफाई कर्मचारी

नई दिल्ली: अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (All India Safai Mazdoor Congress) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर आरोप लगाया है. महासचिव सोहन सिंह का कहना है कि तीनों नगर निगम में (Delhi Municipal Corporation) सफाई कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने के बावजूद भी उनके परिवारों को अभी तक एक करोड़ रुपये की सहायता राशि नहीं दी गई. इस विषय को लेकर वह सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल प्रदर्शन करेंगे.

राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा फ्रंट लाइन वर्करों की कोरोना से मौत होने पर उनके परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जा रही है, जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद घर-घर जाकर दे रहे हैं, लेकिन ऐसे में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (All India Safai Mazdoor Congress) ने तीनों नगर निगम में कोरोना के कारण मारे गए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को अभी तक मदद न पहुंचाने का केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है.

कोरोना से मारे गए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को सहायता राशि दे सरकार

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी

दिल्ली के महरौली में आयोजित एक मीटिंग में सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ये मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार से कोरोना से मारे गए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को भी एक-एक करोड़ रुपये सहायता राशि देने की मांग की है.

मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों से भेदभाव कर रहे

महासचिव सोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों से भेदभाव कर रहे हैं. ये ठीक नहीं है. उनका कहना है तीनों नगर निगम में करीब 42 सफाई कर्मचारी अपनी जान कोरोना से गंवा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके परिवारों को कोई सहायता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-नोएडा: सफाई कर्मचारियों ने वेतन के लिए किया प्रदर्शन

इस बात को लेकर उनका संगठन सड़कों पर उतरकर कर्मचारियों के परिवारों की मदद के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा. ताकि मारे गए कर्मचारियों के परिवारों का पालन पोषण अच्छे से हो और उनका हक उन्हें मील सके.

ये भी पढ़ें-सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव उपकरण उपलब्ध कराने के आयोग ने दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- कोरोना से मारे गए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को जल्द मिले मदद- सोहन सिंह

नई दिल्ली: अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (All India Safai Mazdoor Congress) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर आरोप लगाया है. महासचिव सोहन सिंह का कहना है कि तीनों नगर निगम में (Delhi Municipal Corporation) सफाई कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने के बावजूद भी उनके परिवारों को अभी तक एक करोड़ रुपये की सहायता राशि नहीं दी गई. इस विषय को लेकर वह सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल प्रदर्शन करेंगे.

राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा फ्रंट लाइन वर्करों की कोरोना से मौत होने पर उनके परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जा रही है, जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद घर-घर जाकर दे रहे हैं, लेकिन ऐसे में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (All India Safai Mazdoor Congress) ने तीनों नगर निगम में कोरोना के कारण मारे गए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को अभी तक मदद न पहुंचाने का केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है.

कोरोना से मारे गए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को सहायता राशि दे सरकार

सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी

दिल्ली के महरौली में आयोजित एक मीटिंग में सफाई मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ये मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार से कोरोना से मारे गए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को भी एक-एक करोड़ रुपये सहायता राशि देने की मांग की है.

मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों से भेदभाव कर रहे

महासचिव सोहन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों से भेदभाव कर रहे हैं. ये ठीक नहीं है. उनका कहना है तीनों नगर निगम में करीब 42 सफाई कर्मचारी अपनी जान कोरोना से गंवा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके परिवारों को कोई सहायता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-नोएडा: सफाई कर्मचारियों ने वेतन के लिए किया प्रदर्शन

इस बात को लेकर उनका संगठन सड़कों पर उतरकर कर्मचारियों के परिवारों की मदद के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा. ताकि मारे गए कर्मचारियों के परिवारों का पालन पोषण अच्छे से हो और उनका हक उन्हें मील सके.

ये भी पढ़ें-सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव उपकरण उपलब्ध कराने के आयोग ने दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- कोरोना से मारे गए सफाई कर्मचारियों के परिवारों को जल्द मिले मदद- सोहन सिंह

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.